Disha Patani House Firing: ‘माफी नहीं मिलेगी, बलिदान का बदला लेंगे’, शूटरों के एनकाउंटर के बाद गैंगस्टर की खुली धमकी, एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर की थी फायरिंग
Disha Patani House Firing: 'माफी नहीं मिलेगी, बलिदान का बदला लेंगे', शूटरों के एनकाउंटर के बाद गैंगस्टर की खुली धमकी, एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर की थी फायरिंग
Disha Patani House Firing/Image Source: IBC24
- एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर फायरिंग मामला,
- दो शूटरों का एनकाउंटर,
- गैंग लीडर रोहित गोदारा की धमकी,
बरेली: Disha Patani House Firing: बॉलीवुड एक्ट्रेस दिशा पाटनी के बरेली स्थित घर पर हुई फायरिंग के मामले में उत्तर प्रदेश स्पेशल टास्क फोर्स ने बड़ी कार्रवाई की है। बुधवार शाम गाजियाबाद में एनकाउंटर के दौरान दो शूटरों अरुण और रविंद्र को ढेर कर दिया गया। दोनों ही कुख्यात गैंगस्टर रोहित गोदारा और कनाडा बेस्ड गैंगस्टर गोल्डी बराड़ के सक्रिय शूटर थे। दोनों पर एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित था।
एनकाउंटर के बाद रोहित गोदारा ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म फेसबुक पर एक पोस्ट कर धमकी भरे लहजे में लिखा कि वो ढेर नहीं शहीद हुए हैं। इन भाइयों ने धर्म के लिए बलिदान दिया है। ये एनकाउंटर नहीं सनातन की हार हुई है। इसमें जिसका भी हाथ है वक्त लग सकता है माफी नहीं है।
Disha Patani House Firing: 11 और 12 सितंबर को बरेली में एक्ट्रेस दिशा पाटनी के घर पर अज्ञात हमलावरों ने फायरिंग की थी। इस घटना के बाद पुलिस और सुरक्षा एजेंसियों में हड़कंप मच गया था। मामले की गंभीरता को देखते हुए यूपी STF ने हरियाणा और दिल्ली पुलिस के साथ मिलकर जांच शुरू की। एनकाउंटर में मारे गए दोनों शूटरों की पहचान हरियाणा निवासी अरुण और रविंद्र के रूप में हुई है। जांच में सामने आया कि दोनों रोहित गोदारा और गोल्डी बराड़ गैंग के लिए काम करते थे और कई संगीन मामलों में वांछित थे। घटना में शामिल दो अन्य शूटर नकुल और विजय जो बागपत के रहने वाले हैं अब भी फरार हैं।
इन्हे भी पढ़ें
- यात्रियों से भरी राजधानी बस पलटी, मची चीख पुकार, एक की मौत, चालक मौके से फरार
- तेरे बेटे को पटक-पटक कर मार डाला’, पति की बात सुन कांप उठी पत्नी, मायके से दौड़ी-दौड़ी पहुंची ससुराल, फिर…
- कलयुगी बेटा बना दरिंदा! पत्नी से झगड़े के बाद अपने ही मां का किया ये हाल, देख कांप उठे लोग
- शिक्षाकर्मी भर्ती घोटाले में बड़ा खुलासा! 172 पदों पर हुई फर्जी नियुक्तियां, पकड़े गए तीन आरोपी, जांच में 183 लोगों पर चल रही कार्रवाई

Facebook



