Bareilly News: भांजे के साथ भागी थी महिला, लिव इन में कर ली खुदकुशी, पति ने शव लेने से किया मना

Bareilly News: पति ने बताया कि पत्नी को उसका भांजा भगाकर ले आया था और प्रताड़ित कर रहा था। जिसके चलते उसने आत्महत्या कर ली। किला पुलिस ने उसकी शिकायत पर चार आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है।

Bareilly News: भांजे के साथ भागी थी महिला, लिव इन में कर ली खुदकुशी, पति ने शव लेने से किया मना

Bareilly News

Modified Date: October 25, 2025 / 09:08 pm IST
Published Date: October 25, 2025 9:06 pm IST
HIGHLIGHTS
  • प्रेमी के साथ पति-पत्नी के जैसे ही रह रही थी महिला 
  • शादी से इनकार कर रहा था प्रेमी आलोक
  • महिला के पति की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज

बरेली: Bareilly News, बरेली में लिव इन में रह रही एक महिला ने खुदकुशी कर ली। इस मामले की सूचना जब पति को दी गई तो महिला का पति बरेली पहुंचा, लेकिन उसने शव ले जाने से इनकार कर दिया। पति ने बताया कि पत्नी को उसका भांजा भगाकर ले आया था और प्रताड़ित कर रहा था। जिसके चलते उसने आत्महत्या कर ली। किला पुलिस ने उसकी शिकायत पर चार आरोपियों के खिलाफ शिकायत दर्ज कर ली है।

प्रेमी के साथ पति-पत्नी के जैसे ही रह रही थी महिला

Bareilly News, बता दें कि किला छावनी में कालीधाम मंदिर के पास एक किराए के मकान में रहने वाली 28 वर्षीय पूजा मिश्रा ने बुधवार को खुदकुशी कर ली थी। वह प्रेमी आलोक मिश्रा के साथ पति-पत्नी के जैसे ही करीब दो महीने से रह रही थी। गुरुवार देर रात बाराबंकी से उसका पति ललित मिश्रा थाना किला पहुंचा। बाराबंकी के थाना रामनगर क्षेत्र के एक गांव में रहने वाले ललित मिश्रा ने पुलिस को बताया कि वह अपनी पत्नी के साथ गाजियाबाद में रह रहा था।

सीतापुर में थाना पिसावां के गांव मढ़िया निवासी आलोक मिश्रा उसका सगा भांजा है। करीब आठ महीने पहले उसकी पत्नी को प्रेमजाल में फंसाकर आलोक भगा लाया और छिपकर इधर-उधर रहने लगा। ब्रजेश मिश्रा, अनूप मिश्रा और आलोक के चाचा प्रशांत तिवारी उसका साथ दे रहे थे। पत्नी के आलोक संग चले जाने से ललित मिश्रा के परिवार में सब परेशान थे। उधर, आलोक का इरादा भी सही नहीं था।

 ⁠

शादी से इनकार कर रहा था आलोक

ललित मिश्रा ने आरोप लगाया कि आलोक अब उनकी पत्नी से शादी नहीं कर रहा था। ब्रजेश, अनूप और प्रशांत इसमें उसका साथ दे रहे थे। पूजा ने इस बारे में फोन करके उसे जानकारी दी थी। ये लोग उसे लगातार प्रताड़ित कर रहे थे, जिसके चलते उसने खुदकुशी कर ली। पुलिस ने बताया कि महिला के पति की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर ली गई है। उसने शव साथ ले जाने से मना करते हुए यहीं पर अंतिम संस्कार कर दिया। फिलहाल आरोपियों की तलाश की जा रही है।

read more: Tanya Mittal Video: बिग बॉस फेम तान्या मित्तल का विवादित वीडियो वायरल, खतरनाक पोटाश गन चलाते हुए आई नजर

read more: PM Modi CG visit: PM मोदी के छत्तीसगढ़ दौरे में हुआ बड़ा बदलाव, अब 31 अक्टूबर की जगह आएंगे इस दिन


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com