School Holiday News: स्कूली बच्चों की मौज! इस दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल, छुट्टी को लेकर आया बड़ा अपडेट

School Holiday News: स्कूली बच्चों की मौज! इस दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल, छुट्टी को लेकर आया बड़ा अपडेट

School Holiday News: स्कूली बच्चों की मौज! इस दिन बंद रहेंगे सभी स्कूल, छुट्टी को लेकर आया बड़ा अपडेट

School Holiday News/ image source: IBC24

Modified Date: January 21, 2026 / 06:22 pm IST
Published Date: January 21, 2026 6:22 pm IST
HIGHLIGHTS
  • 23 जनवरी 2026 को यूपी के सरकारी स्कूलों में बसंत पंचमी की छुट्टी रहेगी
  • निजी स्कूलों में छुट्टी का निर्णय स्कूल प्रबंधन द्वारा किया जाएगा
  • छुट्टियों की जानकारी के लिए अभिभावक आधिकारिक वेबसाइट से हॉलीडे कैलेंडर देख सकते हैं

नई दिल्ली: देश के कई हिस्सों में भीषण ठंड पड़ रही है। कई हिस्सों के स्कूलों में अभी भी छुट्टियां (School Holiday News) चल रही है। वहीं कई हिस्सों में ठंड को देखते हुए स्कूलों के समय में बदलाव किया गया है। इसी बीच 23 जनवरी को बसंत पंचमी का त्योहार पड़ रहा है। ऐसे में अभिभावक और बच्चों को चिंता सता रही है कि आखिरी 23 तारीख को स्कूल बंद रहेंगे या खुलेंगे? आइए जानतें हैं।

23 जनवरी को स्कूल खुले रहेंगे या बंद?

Basant Panchami 2026 Holiday आपको बता दें कि पूरे देश में बसंत पंचमी का त्योहार बड़े ही धूमधाम से मनाई जाती है। बसंत पंचमी यानी 23 जनवरी 2026 को यूपी में छुट्टी रहेगी। इस संबंध में बेसिक शिक्षा परिषद के सचिव सुरेंद्र कुमार तिवारी 23 जनवरी को छुट्टी की घोषणा की है। आपको बता दें कि पिछले साल 2025 में बसंत पंचमी की छुट्टी नहीं दी गई थी और 2024 में छुट्टी दी गई थी। जिसके चलते शिक्षकों ने इस पर आपत्ति जताई थी। जिसके बाद इस बार बसंत पंचमी की छुट्टी दी गई है।

इसके अलावा निजी स्कूलों में बसंत पंचमी के दिन छुट्टी रहेगी या नहीं इसका आदेश स्कूलों द्वारा किया जाएगा। अगर आपको भी अवकाश के बारे में पता करना है तो आधिकारिक वेबसाइट पर जारी नोटिफिकेशन चेक करें। इसके अलावा सरकारी स्कूलों में पढ़ने वाले छात्रों के अभिभावक आने वाले छुट्टियों की जानकारी पहले ही प्राप्त करने के लिए बेसिक शिक्षा परिषद की आधिकारिक वेबसाइट से हॉलीडे कैलेंडर 2026 जरूर डाउनलोड करें।

 ⁠

इन्हें भी पढ़े:


सामान्यतः पूछे जाने वाले प्रश्नः

लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।