Mother suicide with baby: दो साल की बेटी को लेकर ट्रेन के सामने कूद गई निर्मोही माँ.. दोनों की कटकर दर्दनाक मौत, वजह जानकर रह जायेंगे दंग

Mother suicide with baby महिला ने दो साल की बेटी के साथ ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या की

Mother suicide with baby: दो साल की बेटी को लेकर ट्रेन के सामने कूद गई निर्मोही माँ.. दोनों की कटकर दर्दनाक मौत, वजह जानकर रह जायेंगे दंग

Mother suicide with baby | Image Credit- livelaw.in

Modified Date: November 27, 2024 / 12:03 am IST
Published Date: November 26, 2024 10:37 pm IST

Mother suicide with baby: भदोही: जिले में पति के साथ गुजरात जाने की जिद पूरी नहीं होने पर एक महिला ने मंगलवार को अपनी दो साल की बेटी के साथ कथित रूप से ट्रेन के आगे कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी। ऊंज थाना प्रभारी रमाकांत यादव ने बताया कि ऊंज थाने के पीछे रेल की पटरियों पर मंगलवार शाम मुजफ्फरपुर से प्रयागराज जा रही बापू धाम एक्सप्रेस के सामने यह महिला अपनी दो साल की बेटी को गोद में लेकर कूद गई जिससे दोनों की मृत्यु हो गई।

Read More: #SarkarOnIBC24 : महाराष्ट्र में CM को लेकर खींचतान? Fadnavis या Eknath Shinde अगला CM कौन?

Mother suicide with baby: उन्होंने बताया की सुरयावा थाना के दानपुर पश्चिम पट्टी निवासी वीरेंद्र बिन्द सूरत शहर में रहकर काम करता है। वह दीपावली पर घर आया था और त्योहार बीतने के बाद वापस काम पर जाने की तैयारी में था। यादव ने बताया कि उसकी पत्नी लक्ष्मी देवी (25) अपनी दो साल की बेटी रियांशी को लेकर पति के साथ सूरत में रहना चाहती थी, लेकिन उसके पति ने कहा कि जब वह किराए पर कमरा ले लेगा, तब उसे भी साथ ले चलेगा, मगर उसकी पत्नी साथ में जाने की ज़िद पर अड़ी थी।

 ⁠

Read Also: Most selling car in india 2024: टाटा के इस कार ने तोड़े सारे रिकॉर्ड.. बिक्री के मामले में क्रेटा, ब्रेजा को भी छोड़ा पीछे, बिक चुकी है इतनी यूनिट..

Mother suicide with baby: उन्होंने बताया कि इसी बात लेकर हुए विवाद के बाद लक्ष्मी अपनी बेटी को लेकर घर से निकली और जब उसके पति ने फोन करके पूछा की कहां जा रही हो, तो उसने बताया कि वह सुरियावा स्टेशन ट्रेन से कटकर मरने जा रही है। यादव ने बताया कि महिला का पति और परिजन सुरियावा की तरफ उसे खोजने गए थे लेकिन महिला इसके विपरीत दिशा में गई थी और ऊंज थाने की दीवार के पीछे जाकर बापू धाम ट्रेन के सामने कूद गई। उन्होंने बताया कि पुलिस ने दोनों शवों को कब्ज़े में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp

खबरों के तुरंत अपडेट के लिए IBC24 के Facebook पेज को करें फॉलो


लेखक के बारे में

A journey of 10 years of extraordinary journalism.. a struggling experience, opportunity to work with big names like Dainik Bhaskar and Navbharat, priority given to public concerns, currently with IBC24 Raipur for three years, future journey unknown