राशन कार्ड धारकों को बड़ा तोहफा! अब गेंहू चावल के साथ ही मुफ्त मिलेगी शक्कर

यूपी में राशन कार्ड धारकों को अनाज मुफ्त में दिया जा रहा है। लेकिन अब कैबिनेट के फैसले के बाद से इन्‍हें मुफ्त में चीनी भी दी जाएगी। राशन कार्ड धारकों को अनाज के साथ ही इस मुफ्त सुविधा का भी लाभ दिया जाएगा।

राशन कार्ड धारकों को बड़ा तोहफा! अब गेंहू चावल के साथ ही मुफ्त मिलेगी शक्कर

PM Garib Kalyan Anna Yojana 2023

Modified Date: November 29, 2022 / 09:01 pm IST
Published Date: January 3, 2022 1:53 pm IST

लखनऊ। up ration card: यूपी में राशन कार्ड धारकों को अनाज मुफ्त में दिया जा रहा है। लेकिन अब कैबिनेट के फैसले के बाद से इन्‍हें मुफ्त में चीनी भी दी जाएगी। राशन कार्ड धारकों को अनाज के साथ ही इस मुफ्त सुविधा का भी लाभ दिया जाएगा। यानी कि मार्च तक यूपी सरकार द्वारा अनाज के साथ चीनी भी मुफ्त में दिया जाएगा। हालाकि पहले चीनी लेने के लिए कुछ शुल्‍क देना होता था। लेकिन अब इसका फ्री में आवटंन किया जाएगा।

यह भी पढ़ें: कोहली नहीं खेलेंगे, राहुल ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी चुनी

प्रदेश की कैबिनेट की ओर से बाइ सर्कुलेशन यह फैसला लिया गया है। इस फैसले में कहा गया कि अंत्‍योदय कार्डधारकों को इसका लाभ दिया जाएगा, जो गरीबी रेखा से नीचे के रहने वाले हैं। जनवरी, फरवरी व मार्च की चीनी अगले महीने फरवरी माह में ही आवंटन किया जाएगा, जो कि नि: शुल्‍क होगा। इससे पहले प्रति किलो चीनी लेने के लिए 18 रुपए देना होता है। बता दें कि उत्‍तर प्रदेश में 40 लाख अंत्‍योदय कार्ड धारक हैं, जबकि 1.30 करोड़ कुल राशन कार्ड धारक हैं।

 ⁠

प्रदेश की कैबिनेट बैठक में उत्‍तर प्रदेश राज्‍य खाद्य आयोग (द्वितीय संशोधन) नियमावली 2021 को मंजूरी दी गई है। इसके तहत यह व्‍यवस्‍था की गई है कि उत्‍तर प्रदेश राज्‍य खाद्य आयोग में अध्‍यक्ष के न होने पर वरिष्‍ठ सदस्‍य व्‍यवस्‍था होने तक कार्यभार संभालेंगे।

यह भी पढ़ें: क्या छत्तीसगढ़ में लगेगा लॉकडाउन? मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा- बड़े आयोजनों और सभा पर लगेगी रोक, अगर नहीं सुधरे हालात तो..

up ration card: यूपी सरकार द्वारा गरीब परिवारों को राहत देने के लिए कोविड महामारी के दौरान अनाज फ्री में दिया जा रहा था। जिसके बाद से इसे बीच में कुछ माह के लिए बंद कर दिया गया था। लेकिन फिर इसे मार्च तक बढ़ा दिया गया है। अब गरीब परिवारों को अनाज के साथ चना, नमक व खाद्य तेल भी मुफ्त में दिया जा रहा है।

दिल्ली सरकार के खाद्य एवं आपूर्ति विभाग ने पिछले तीन-चार महीनों से अनाज नहीं लेने वाले राशन कार्ड के लाभार्थियों का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी है। विभाग की ओर से लगातार तीन महीने तक निष्क्रिय रहने वाले ऐसे राशन कार्ड को रद्द किया जा सकता है। निष्क्रिय राशन कार्डों की जांच के लिए इस महीने की शुरुआत में सर्वेक्षण शुरू किया गया है।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com