UP में बड़ा सियासी उलटफेर! भाजपा को समर्थन दे सकते हैं राजा भैया, कौशांबी से बीजेपी प्रत्याशी ने की मुलाकात

Raja Bhaiya can support BJP: आज रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया अपने आवास पर शाम 5 बजे नेता और कार्यकर्ता के साथ बैठक करके निणर्य लेंगे। वहीं मीटिंग के बाद समर्थन का बड़ा ऐलान हो सकता है।

UP में बड़ा सियासी उलटफेर! भाजपा को समर्थन दे सकते हैं राजा भैया, कौशांबी से बीजेपी प्रत्याशी ने की मुलाकात

Raja Bhaiya can support BJP

Modified Date: May 14, 2024 / 05:38 pm IST
Published Date: May 14, 2024 5:32 pm IST

Raja Bhaiya can support BJP : प्रतापगढ़। कौशांबी लोकसभा सीट पर बड़ा सियासी उलटफेर हो सकता हैं।दरअसल, कौशांबी भाजपा प्रत्याशी विनोद सोनकर कुंडा विधायक राजा भैया से मिलने पहुंचे हैं। बेती राजमहल पहुंच कर उन्होंने राजा भैया से राजनीतिक मुलाकात की है। दोनों नेताओं के बीच आधे घंटे तक बातचीत हुई है। जिसके बाद से राजा भैया के भाजपा को समर्थन देने की उम्मीदें बढ़ गईं हैं ।

मिली जानकारी के अनुसार आज रघुराज प्रताप सिंह उर्फ राजा भैया अपने आवास पर शाम 5 बजे नेता और कार्यकर्ता के साथ बैठक करके निणर्य लेंगे। वहीं मीटिंग के बाद समर्थन का बड़ा ऐलान हो सकता है।

read more: AC में बैठाकर शराब पिलाना चाहती है सरकार! PCC चीफ दीपक बैज ने कहा- अहाता लेने एक मेल ID से 59 टेंडर भरे गए 

 ⁠

पहले राजा भैया और गृह मंत्री अमित शाह की मुलाकात

बता दें कि विनोद सोनकर कौशांबी से सांसद व भाजपा प्रत्याशी हैं। कुछ दिनों पहले राजा भैया और गृह मंत्री अमित शाह की मुलाकात हुई थी । तभी से भाजपा को समर्थन देने के कयास लग रहे थे ।

कौशाम्बी सीट से राजा भैया की पार्टी ने नहीं उतारा प्रत्याशी

बता दें कि राजा भैया ने बीते सप्ताह गृहमंत्री अमित शाह से बेंगलुरु में मुलाकात की थी। इस मुलाकात के बाद राजा भैया के प्रभाव वाली सीटों को लेकर राजनीतिक चर्चाएं तेज हुई थीं। हालांकि अबतक राजा भैया की पार्टी जनसत्ता दल की ओर से किसी तरह का कोई ऐलान नहीं किया गया है। हो सकता है कि पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ बैठक के बाद राजा भैया इन सीटों को लेकर किसी को समर्थन करने की घोषणा करें।

read more: छत्तीसगढ़ की इन विधानसभा सीटों पर उपचुनाव तय ! PCC चीफ ने कहा BJP सिर्फ रायपुर दक्षिण में उलझी 

कौशाम्बी सीट पर नामांकन की आखिरी तारीख तीन मई थी और यहां से राजा भैया की पार्टी की ओर से किसी उम्मीदवार ने नामांकन नहीं किया है तो ऐसी संभावना है कि प्रतापगढ़ सीट पर भी राजा भैया किसी प्रत्याशी का ऐलान न करें और किसी पार्टी का समर्थन करें।


लेखक के बारे में

डॉ.अनिल शुक्ला, 2019 से CG-MP के प्रतिष्ठित न्यूज चैनल IBC24 के डिजिटल ​डिपार्टमेंट में Senior Associate Producer हैं। 2024 में महात्मा गांधी ग्रामोदय विश्वविद्यालय से Journalism and Mass Communication विषय में Ph.D अवॉर्ड हो चुके हैं। महात्मा गांधी अंतरराष्ट्रीय हिंदी विश्वविद्यालय वर्धा से M.Phil और कुशाभाऊ ठाकरे पत्रकारिता एवं जनसंचार विश्वविद्यालय, रायपुर से M.sc (EM) में पोस्ट ग्रेजुएशन किया। जहां प्रावीण्य सूची में प्रथम आने के लिए तिब्बती धर्मगुरू दलाई लामा के हाथों गोल्ड मेडल प्राप्त किया। इन्होंने गुरूघासीदास विश्वविद्यालय बिलासपुर से हिंदी साहित्य में एम.ए किया। इनके अलावा PGDJMC और PGDRD एक वर्षीय डिप्लोमा कोर्स भी किया। डॉ.अनिल शुक्ला ने मीडिया एवं जनसंचार से संबंधित दर्जन भर से अधिक कार्यशाला, सेमीनार, मीडिया संगो​ष्ठी में सहभागिता की। इनके तमाम प्रतिष्ठित पत्र पत्रिकाओं में लेख और शोध पत्र प्रकाशित हैं। डॉ.अनिल शुक्ला को रिपोर्टर, एंकर और कंटेट राइटर के बतौर मीडिया के क्षेत्र में काम करने का 15 वर्ष से अधिक का अनुभव है। इस पर मेल आईडी पर संपर्क करें anilshuklamedia@gmail.com