Bijnor Accident News : तेज रफ्तार ट्रक और स्कूली बस में जोरदार भिड़ंत, चालक की मौके पर मौत, आधा दर्जन से अधिक बच्चे हुए घायल
Bijnor Accident News: Heavy collision between a speeding truck and a school bus, driver died on the spot, more than half a dozen children injured
Bijnor Accident News
बिजनौर से मोहम्मद इमरान की रिपोर्ट
Bijnor Accident News : बिजनौर। यूपी के बिजनौर के मंडावर इलाके में आज उस वक्त एक दर्दनाक हादसा हो गया जब एक तेज रफ्तार ट्रक और स्कूली बस में जोरदार टक्कर हो गई। हादसे में स्कूली बस में सवार एक दर्जन से ज्यादा बच्चे गंभीर रूप से घायल हो गए जबकि स्कूल बस चालक की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस व स्थनीय लोगों ने सभी घायलों को बस से निकालकर अस्पताल में भर्ती कराया जहां से कई की हालत गंभीर देखते हुए उन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया। हादसे के बाद बस में सवार बच्चों में चीख पुकार मच गई।
Bijnor Accident News : दरअसल यह दर्दनाक हादसा बिजनौर के मण्डावर थाना क्षेत्र के चन्दक रोड पर गुरुवार की सुबह उस वक्त हुआ जब मॉडर्न एरा स्कूल मण्डवार की बस। सुबह सवेरे बच्चे लेकर स्कूल आ रगों थी। बताया जा रहा है कि जैसे ही बस रानीपुर के पास पहुंची तभी सामने से आ रहे सीमेंट से भरे ट्रक और की जोरदार टक्कर हो गई। टक्कर इतनी भयंकर थी कि बस के परखच्चे उड़ गए ।हादसे के बाद बस में सवार बच्चों में चीख पुकार मच गई। हादसे की सूचना पर आसपास के सैकड़ो लोगों की भीड़ मौके पर जमा हो गई।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से सभी घायल बच्चों को स्कूल बस से निकाला और एंबुलेंस व अन्य गाड़ियों के माध्यम से अस्पताल में भर्ती कराया। जिला अस्पताल में पहुंचे एक दर्जन बच्चों में कई बच्चों की हालत गंभीर बनी हुई है। जिन्हें हायर सेंटर रेफर कर दिया गया है ।हादसे में बस चालक मनोज की दर्दनाक मौत हो गई। सूचना पर डीएम अंकित अग्रवाल ,एसपी नीरज कुमार जादौन, एसपी सिटी संजीव वाजपेई सहित तमाम पुलिस प्रशासन के अफसर ज़िला अस्पताल पहुंचे और बच्चों का हाल जाना।

Facebook



