भाजपा सरकारी संस्थाओं का निजीकरण कर नौकरियां, आरक्षण खत्म करने की साजिश रच रही : अखिलेश

भाजपा सरकारी संस्थाओं का निजीकरण कर नौकरियां, आरक्षण खत्म करने की साजिश रच रही : अखिलेश

भाजपा सरकारी संस्थाओं का निजीकरण कर नौकरियां, आरक्षण खत्म करने की साजिश रच रही : अखिलेश
Modified Date: March 2, 2025 / 07:16 pm IST
Published Date: March 2, 2025 7:16 pm IST

लखनऊ, दो मार्च (भाषा) समाजवादी पार्टी (सपा) के अध्यक्ष एवं उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने रविवार को सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि भाजपा सरकार सरकारी संस्थाओं का निजीकरण करके नौकरियां और आरक्षण खत्म करने की साजिश रच रही है।

अखिलेश ने आरोप लगाया, “पहले केंद्र की भाजपा सरकार ने कई सरकारी संस्थाओं को निजी हाथों में सौंपा। अब उसी रास्ते पर चलते हुए उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार भी निजीकरण को बढ़ावा दे रही है।”

सपा प्रदेश मुख्यालय से जारी एक बयान के अनुसार, अखिलेश ने दावा किया कि भाजपा सरकारें पूंजीपतियों के लिए काम करती हैं। उन्होंने कहा, “उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार पूर्वांचल और दक्षिणांचल विद्युत निगम को निजी हाथों में देने पर अमादा है। सरकार निजीकरण की आड़ में अरबों रुपये की संपत्तियां पूंजीपतियों को देना चाहती है।”

 ⁠

अखिलेश ने आरोप लगाया कि भाजपा सरकार संविधान और आरक्षण विरोधी है। उन्होंने कहा कि भाजपा पीडीए (पिछड़ा, दलित, अल्पसंख्यक) को नौकरियों और आरक्षण से वंचित करने के लिए हर दिन नये-नये षड्यंत्र रच रही है।

सपा प्रमुख ने कहा, “भाजपा की नीति पीडीए विरोधी है। वह पीडीए से नफरत करती है। निजीकरण से सरकारी नौकरियां खत्म हो जाती हैं। निजी क्षेत्र मनमानी करके महंगाई बढ़ाता है, जिसका असर आम जनता पर पड़ता है।”

अखिलेश ने कहा कि सरकारी संस्थाओं के निजी हाथों में चले जाने से पीडीए को बाबा साहेब डॉ. भीमराव आंबेडकर द्वारा संविधान में दिए गए आरक्षण का लाभ नहीं मिलता है। उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार लूट, झूठ और बेईमानी की नीति पर अमल कर रही है।

भाषा

आनन्द पारुल

पारुल


लेखक के बारे में