लखनऊ, 14 दिसंबर (भाषा) समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) द्वारा अर्थव्यवस्था को लेकर किए गए दावे को रविवार को मनगढ़ंत करार दिया।
उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री ने अपने आधिकारिक “एक्स” पर एक पोस्ट में कहा “अब तक के इतिहास में डॉलर के मुक़ाबले रुपये का सबसे ज़्यादा कमज़ोर होना ये दिखाता है कि अर्थव्यवस्था को लेकर भाजपा सरकार द्वारा किये जा रहे सारे आंकड़े और दावे पूरी तरह से झूठे और मनगढ़ंत हैं।”
पोस्ट में यादव ने कहा “भाजपाई इस बात को नकार भी नहीं सकते हैं कि ये बेहद कमज़ोर और नाकाम सरकार की वजह से हो रहा है क्योंकि रुपया गिरने और सरकार के बीच के अनूठे आर्थिक सिद्धांत का अनोखा फ़ार्मूला भाजपा की ही देन है।”
इसी पोस्ट में उन्होंने भाजपा के सरकार से हटने की उम्मीद जताते हुए कहा “भाजपा जाए, तो रुपया मजबूत हो जाए!”
भाषा आनन्द नोमान
नोमान