काठमांडू, 14 दिसंबर (भाषा) नेपाल के ललितपुर जिले में ट्रेकिंग के दौरान बीमार पड़े भारतीय राजदूत नवीन श्रीवास्तव की हालत अब स्थिर है। अधिकारियों ने रविवार को यह जानकारी दी।
श्रीवास्तव को काठमांडू के उत्तर में स्थित ललितपुर जिले में चंपादेवी पर्वत पर चढ़ाई के दौरान अचानक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं होने लगीं। उन्हें नेपाल सेना के हेलीकॉप्टर से एयरलिफ्ट किया गया और काठमांडू के बाहरी इलाके में स्थित ग्रैंड अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां वह स्वास्थ्य लाभ कर रहे हैं।
भारतीय दूतावास के अधिकारियों ने विस्तार से जानकारी दिए बिना बताया कि उपचार के बाद श्रीवास्तव की हालत सामान्य है और वह फिलहाल आराम कर रहे हैं।
सेना के अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि सीने में दर्द की शिकायत के बाद राजदूत को हेलीकॉप्टर से काठमांडू लाया गया था। उन्होंने बताया कि राजदूत को ऊंचाई से संबंधित समस्याएं हुई होंगी।
भाषा आशीष प्रशांत
प्रशांत