Gautam Tetwal viral video: मंत्री जी 100 साल पीछे चले गए? कागज हाथ में था, फिर भी 2023 को कुछ और ही पढ़ गए! गौतम टेटवाल के भाषण का वीडियो वायरल

मध्यप्रदेश सरकार में कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम टेटवाल इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं।

  •  
  • Publish Date - December 14, 2025 / 05:08 PM IST,
    Updated On - December 14, 2025 / 05:15 PM IST

gautam tetwal viral video/ image source: KashifKakvi x handle

HIGHLIGHTS
  • मध्यप्रदेश के मंत्री गौतम टेटवाल का भाषण सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल।
  • भूमि पूजन कार्यक्रम में विधायक और मंत्री बनने की तारीख गलत पढ़ी।
  • कागज देखकर पढ़ते हुए भी वर्ष 2023 को 1923 बता दिया।

Gautam Tetwal viral video: भोपाल: मध्यप्रदेश सरकार में कौशल विकास एवं रोजगार विभाग के राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गौतम टेटवाल इन दिनों सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बने हुए हैं।

मंत्री का वीडियो वायरल

एक भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान दिए गए उनके भाषण का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वह अपने विधायक और मंत्री बनने की तारीख गलत पढ़ते नजर आ रहे हैं। मंच से भाषण देते समय मंत्री गौतम टेटवाल कागज देखकर पढ़ रहे थे, लेकिन उन्होंने कहा कि वह 3 दिसंबर 1923 को विधायक बने और 25 दिसंबर 1923 को मंत्री बने। जबकि वास्तविकता यह है कि ये घटनाएं वर्ष 2023 की हैं। वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया यूजर्स मंत्री की शैक्षणिक योग्यता और भाषण शैली को लेकर सवाल उठा रहे हैं। हालांकि,  ibc24 इस वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं करता

भूमि पूजन कार्यक्रम का बताया जा रहा है वीडियो

Gautam Tetwal viral video: यह वीडियो एक भूमि पूजन कार्यक्रम का बताया जा रहा है, जहां मंत्री गौतम टेटवाल मंच से लिखित भाषण पढ़ते हुए नजर आते हैं। वीडियो में देखा जा सकता है कि भाषण पढ़ते समय वह कई बार रुकते हैं और शब्दों को जोड़ने में असहज दिखाई देते हैं। वीडियो शेयर करने वाले एक यूजर ने टिप्पणी करते हुए लिखा कि मंत्री को कागज देखकर भी पढ़ने में परेशानी हो रही है। इसी पोस्ट में यह भी लिखा गया कि मंत्री टेटवाल वर्ष 1981 से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक के रूप में जुड़े हुए हैं। वीडियो वायरल होने के बाद विपक्षी दलों और सोशल मीडिया यूजर्स के बीच इस मुद्दे को लेकर तीखी बहस शुरू हो गई है, जिसमें मंत्री की योग्यता और सार्वजनिक मंच पर जिम्मेदारी को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं।

कौन हैं मंत्री गौतम टेटवाल

Gautam Tetwal viral video: गौरतलब है कि गौतम टेटवाल का राजनीतिक सफर लंबा रहा है। वह पहली बार वर्ष 2008 में सारंगपुर विधानसभा क्षेत्र से विधायक निर्वाचित हुए थे। इसके बाद वर्ष 2023 में उन्होंने 16वीं विधानसभा के लिए दोबारा जीत दर्ज की। 25 दिसंबर 2023 को उन्हें मध्यप्रदेश सरकार में कौशल विकास एवं रोजगार विभाग का राज्य मंत्री (स्वतंत्र प्रभार) बनाया गया। टेटवाल छात्र राजनीति से सक्रिय रहे हैं और उन्होंने अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद, विश्व हिंदू परिषद और अन्य संगठनों में विभिन्न पदों पर काम किया है। उन्होंने वर्ष 1981 में उज्जैन में संघ शिक्षा वर्ग प्रथम वर्ष से राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवक के रूप में अपनी यात्रा शुरू की थी। इसके बाद वे कृषि महाविद्यालय छात्र संघर्ष समिति सीहोर के अध्यक्ष और अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सारंगपुर के नगर अध्यक्ष जैसे पदों पर भी रहे हैं।

इन्हें भी पढ़ें :-