Shyam Dhani IPO: इतनी तेजी देखी नहीं होगी! शेयर का दाम और GMP बराबर, IPO पर 988 गुना की मांग

श्याम धनी इंडस्ट्रीज का IPO बहुत हिट रहा। कंपनी का शेयर 70 रुपये पर जारी हुआ और ग्रे मार्केट में भी 70 रुपये के प्रीमियम पर बिका। IPO पर 988 गुना की जबरदस्त मांग दिखी, जो मजबूत लिस्टिंग का संकेत है।

  •  
  • Publish Date - December 25, 2025 / 04:45 PM IST,
    Updated On - December 25, 2025 / 04:47 PM IST

(Shyam Dhani IPO/ Image Credit: Meta AI)

HIGHLIGHTS
  • IPO पर 988 गुना की जबरदस्त मांग
  • शेयर का दाम 70 रुपये, ग्रे मार्केट प्रीमियम भी 70 रुपये
  • NSE SME प्लेटफॉर्म पर 30 दिसंबर 2025 को लिस्टिंग

Shyam Dhani IPO: मसालों के कारोबार से जुड़ी श्याम धनी इंडस्ट्रीज के आईपीओ को निवेशकों से जबरदस्त रिस्पॉन्स मिला है। इस IPO पर कुल 988 गुना से अधिक सब्सक्रिप्शन हुआ है। खास बात यह है कि ग्रे मार्केट में कंपनी के शेयर 100% प्रीमियम पर ट्रेड कर रहा है, जो मजबूत लिस्टिंग का संकेत दे रहा है। कंपनी के शेयर एनएसई के एसएमई प्लेटफॉर्म पर 30 दिसंबर को लिस्ट होंगे।

Shyam Dhani IPO: 70 रुपये का शेयर, 70 रुपये का GMP

श्याम धनी इंडस्ट्रीज का शेयर 70 रुपये पर जारी हुआ और ग्रे मार्केट में भी यही दाम प्रीमियम के रूप में दिख रहा है। वर्तमान GMP यह दिखा रहा है कि लिस्टिंग में निवेशकों को आकर्षक रिटर्न मिलने की संभावना है। कंपनी के प्रमोटर्स राम अवतार अग्रवाल, ममता देवी अग्रवाल और विट्ठल अग्रवाल हैं, जिनकी IPO से पहले हिस्सेदारी 98.11% थी।

कंपनी का कारोबार

श्याम धनी इंडस्ट्रीज की स्थापना 1995 में हुई थी। यह एक ISO सर्टिफाइड कंपनी है, जो प्रीमियम मसाले, खड़े मसाले और मसाला पाउडर का उत्पादन, एक्सपोर्ट, होलसेल और सप्लाई करती है। कंपनी अपने उत्पाद ‘श्याम’ ब्रांड के तहत बेचती है। इसके मुख्य उत्पादों में ब्लैक सॉल्ट, रॉक सॉल्ट, चावल, पोहा, कसूरी मेथी, ओर्गेनो, पेरी पेरी, चिली फ्लेक्स, ओनियन फ्लेक्स और टोमैटो पाउडर शामिल हैं।

IPO में निवेशकों की जबरदस्त भागीदारी

IPO में आम निवेशकों की कैटेगरी में 1137.92 गुना सब्सक्रिप्शन हुआ, जबकि गैर संस्थागत निवेशकों ने 1612.65 गुना दांव लगाया। क्वालिफाइड इंस्टीट्यूशनल बायर्स (QIB) कैटेगरी में 256.24 गुना सब्सक्रिप्शन मिला। आम निवेशक केवल 2 लॉट तक निवेश कर सकते थे, जिसमें प्रत्येक लॉट में 4000 शेयर थे, यानी कुल 2,80,000 रुपये का निवेश करना पड़ा।

नोट:- शेयर बाजार में निवेश जोखिम के अधीन होता है। शेयरों, म्यूचुअल फंड्स और अन्य वित्तीय साधनों की कीमतें बाजार की स्थितियों, आर्थिक परिस्थितियों और अन्य कारकों के आधार पर घट-बढ़ सकती हैं। इसमें पूंजी हानि की संभावना भी शामिल है। इस जानकारी का उद्देश्य केवल सामान्य जागरूकता बढ़ाना है और इसे निवेश या वित्तीय सलाह के रूप में नहीं लिया जाना चाहिए।

इन्हें भी पढ़ें:

श्याम धनी इंडस्ट्रीज का IPO कब लिस्ट होगा?

कंपनी के शेयर 30 दिसंबर 2025 को NSE के SME प्लेटफॉर्म पर लिस्ट होंगे।

IPO में कितनी सब्सक्रिप्शन हुई?

कुल IPO 988 गुना सब्सक्राइब हुआ। आम निवेशक 1137 गुना, गैर संस्थागत निवेशक 1612 गुना और QIB 256 गुना सब्सक्रिप्शन।

शेयर का दाम और ग्रे मार्केट प्रीमियम क्या है?

शेयर का मूल्य 70 रुपये है और ग्रे मार्केट में भी 70 रुपये प्रीमियम पर ट्रेड कर रहे हैं।