BJP नेता ने की ट्रैफिक इंस्पेक्टर से मारपीट, पीड़ित का फूटा गुस्सा कहा ‘नपुंसक है अलीगढ़ पुलिस..SHO और CO के सामने मुझे पीटा गया’

आरोप है कि ट्रैफिक इंस्पेक्टर के साथ न सिर्फ मारपीट की गई बल्कि उसके कपड़े तक फाड़े गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

  •  
  • Publish Date - October 27, 2023 / 04:10 PM IST,
    Updated On - October 27, 2023 / 04:39 PM IST

Aligarh Police inspector viral video

Aligarh News: अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ में एक ट्रैफिक इंस्पेक्टर का वीडियो वायरल हो रहा है, इस वीडियो में ट्रैफिक इंस्पेक्टर का गुस्सा जाहिर हो रहा है, वे अपने ही साथियों पर भड़क रहा है। दरअसल, इंस्पेक्टर से बीच सड़क बदसलूकी की गई थी। आरोप है कि ट्रैफिक इंस्पेक्टर के साथ न सिर्फ मारपीट की गई बल्कि उसके कपड़े तक फाड़े गए। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

read more: CG Assembly Elections 2023 : रायगढ़ की सभी सीटों को लेकर सीएम भूपेश बघेल का बड़ा बयान, किया ये दावा 

हालाकि इस मामले में दो आरोपियों को हिरासत में लिया गया है। आरोपी सत्ताधारी दल से जुड़े बताए जा रहे हैं। इस बीच पीड़ित ट्रैफिक इंस्पेक्टर कमलेश कुमार ने कहा कि उन्हें एसएचओ और सीओ के सामने पीटा गया है। कमलेश कुमार ने काफी इमोशनल होकर कहा- “जब तक मेरी नौकरी रहेगी तब तक मैं याद रखूंगा कि इंस्पेक्टर और सीओ के सामने मेरी ये हालत हुई। मुझे नहीं पता था कि इतनी नपुंसक पुलिस है अलीगढ़ की, मेरे साथ मारपीट की गई, मेरे कपड़े फाड़े, मेरा खून निकल आया, अब मुझ पर झूठे इल्जाम लगाए जा रहे हैं कि मैंने शराब पी, लेकिन मैंने आज तक शराब की एक बूंद भी नहीं पी”

read more: CG Gore Lal Barman News: लोक गायक गोरेलाल ने छेड़े बगावत के सुर.. दो दशक के बाद छोड़ी कांग्रेस, हुए बहुत नाराज

घटना के संबंध में​ मिली जानकारी के अनुसार बुधवार शाम को बन्नादेवी थाना क्षेत्र के रसलगंज में वाहनों की जांच के दौरान पुलिस वालों ने एक युवक को रोका था, जो नियमों का उल्लंघन कर तेज आवाज वाला साइलेंसर लगाकर बुलेट दौड़ा रहा था, लेकिन युवक पुलिसकर्मियों से भिड़ गया, उसके साथ दर्जन भर और लोग आ गए और ट्रैफिक इंस्पेक्टर से बहसबाजी करने लगे, जिसके चलते सड़क पर जाम लग गया।

सर्वे फॉर्म: छत्तीसगढ़ में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत

सर्वे फॉर्म: मध्यप्रदेश में किसकी बनेगी सरकार, कौन बनेगा सीएम? इस लिंक पर ​क्लिक करके आप भी दें अपना मत