भाजपा नेता ने हिमाचल प्रदेश की वित्तीय स्थिति पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की
भाजपा नेता ने हिमाचल प्रदेश की वित्तीय स्थिति पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की
हमीरपुर, 11 अप्रैल (भाषा) वरिष्ठ भाजपा नेता राजेंद्र राणा ने शुक्रवार को हिमाचल प्रदेश की राजकोषीय स्थिति पर श्वेत पत्र जारी करने की मांग की और प्रदेश की कांग्रेस सरकार पर केंद्रीय निधियों को अन्य मदों में खर्च करने का आरोप लगाया।
राणा ने यहां बयान जारी कर कहा कि राज्य आर्थिक दिवालियेपन की कगार पर है, और सरकार को अपनी आर्थिक स्थिति पर एक श्वेत पत्र जारी करना चाहिए ताकि जनता सच्चाई जान सके।
सुजानपुर के विधायक रह चुके राणा ने आरोप लगाया कि वित्तीय वर्ष की शुरुआत में, सरकार ने 900 करोड़ रुपये का ऋण लिया। इसके अलावा, विभिन्न विभागों में 4,000 करोड़ रुपये के अनुमोदित बिल का भुगतान भी लंबित है।
राणा ने ‘‘आर्थिक कुप्रबंधन के लिये नौकरशाही एवं सत्ता की सांठगांठ’ को दोषी ठहराया और दावा किया कि राज्य में आने वाले केंद्रीय धन को अवैध रूप से अन्यत्र अंतरित किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कई बड़े अधिकारी भविष्य में इस ‘घोटाले’ में फंसने जा रहे हैं।
भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि रेलवे परियोजना के लिए केंद्र से भेजे गए 600 करोड़ रुपये का उपयोग भूमि अधिग्रहण के बदले वेतन देने में किया गया। भाजपा नेता ने आरोप लगाया कि यह ‘एक प्रकार की आर्थिक धोखाधड़ी’ है।
भाषा रंजन अविनाश
अविनाश
अविनाश

Facebook



