BJP minister viral video: ‘विधायक ने मुझे मारने के लिए दौड़ाया… मैं मर जाऊंगा’, बताते हुए फूट-फूटकर रो पड़े BJP के मंत्री, देखें वीडियो

BJP minister viral video उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ भाजपा SC मोर्चा के मंत्री के फूट-फूटकर रोने का मामला सामने आया है

BJP minister viral video: ‘विधायक ने मुझे मारने के लिए दौड़ाया… मैं मर जाऊंगा’, बताते हुए फूट-फूटकर रो पड़े BJP के मंत्री, देखें वीडियो

BJP minister viral video

Modified Date: September 21, 2023 / 10:47 am IST
Published Date: September 21, 2023 10:28 am IST

BJP minister viral video : अलीगढ़। उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ भाजपा SC मोर्चा के मंत्री के फूट-फूटकर रोने का मामला सामने आया है जिसका एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें मंत्री इगलास विधायक पर अभद्रता करने का आरोप लगा रहे हैं। उनका कहना है कि शिलान्यास पत्थर में सांसद का नाम देखकर वह भड़क गए। मुझसे बोले कि कुर्सी से उठ और जमीन पर बैठ। मुझे मारने के लिए दौड़े, लेकिन मैं वहां से भाग गया। यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

Read more: Misbehaved With Hindus : हिंदुओं और बुजुर्ग पुजारी से गणेश चतुर्थी समरोह के दौरान मुस्लिम पुलिसकर्मी ने किया अभद्र व्यवहार, वायरल हुआ वीडियो 

क्या है पूरा मामला?

BJP minister viral video : दरअसल पूरा मामला जिला अलीगढ़ के तहसील इगलास के आंगनबाड़ी केंद्र गांव पिसावा ब्लॉक इगलास का है। जहां आंगनबाड़ी केंद्र के उद्घाटन की शिलान्यास पटिका पर सांसद का नाम लिखा होने से विधायक आक्रोशित हो गए। अलीगढ में दो गुटों में गुटबंदी कराने वाले विधायक, सांसद से अंदर खाने बैर मानते हैं। जिसका परिणाम साफ तौर पर नजर आ रहा है।

अलीगढ़ के विधानसभा के इगलास ब्लॉक प्रमुख के चुनाव में विधायक ने सपा समर्थित ब्लॉक प्रमुख प्रत्याशी को अपना समर्थन दिया था। जिसके बाद से ही विधायक अरुण फौजी से भी दुश्मनी हो गई। इसी को लेकर मंगलवार को उन्होंने अरुण फौजी को खरी खोटी सुनाई।

Read more: Donald Trump Passes Away? ‘डोनाल्ड ट्रंप की मौत’ बेटे डोनाल्ड ट्रंप जूनियर के सोशल मीडिया पोस्ट के बाद मचा हड़कंप

 

छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव में किसकी सरकार बनाएंगे आप, इस सर्वे में क्लिक करके बताएं अपना मत

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp: 

IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें


लेखक के बारे में