भाजपा ने मिल्कीपुर विस सीट पर होने वाले उप चुनाव के लिए चंद्रभान पासवान को उम्मीदवार बनाया
भाजपा ने मिल्कीपुर विस सीट पर होने वाले उप चुनाव के लिए चंद्रभान पासवान को उम्मीदवार बनाया
लखनऊ, 14 जनवरी (भाषा) भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) ने उत्तर प्रदेश की मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर होने वाले उप चुनाव के लिए चंद्रभान पासवान को अपना प्रत्याशी घोषित किया ।
इससे पहले समाजवादी पार्टी (सपा) ने इस सीट से फैजाबाद के सांसद अवधेश प्रसाद के बेटे अजीत प्रसाद को अपना टिकट देने की घोषणा की थी। कांग्रेस ने इस सीट पर अपना उम्मीदवार न उतारकर गठबंधन के प्रत्याशी अजीत प्रसाद को समर्थन देने का ऐलान किया है।
निर्वाचन आयोग के अनुसार, उपचुनाव पांच फरवरी को होना है और मतों की गिनती आठ फरवरी को होगी।
भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव अरुण सिंह की ओर से जारी विज्ञप्ति के अनुसार, पार्टी की केंद्रीय चुनाव समिति ने पासवान को सीट से उम्मीदवार बनाने का फैसला किया है।
अयोध्या जिले के मिल्कीपुर विधानसभा सीट पर हो रहा उपचुनाव पार्टी के लिए महत्वपूर्ण माना जा रहा है।
समाजवादी पार्टी के अवधेश प्रसाद ने 2022 में इस सीट से विधानसभा चुनाव जीता था, लेकिन पिछले साल लोकसभा के लिए चुने जाने के बाद उन्होंने इस सीट से इस्तीफा दे दिया था। भाषा जफर
नोमान
नोमान

Facebook



