सहारनपुर में गैस सिलेंडरों में आग लग जाने से इलाक़े में काला धुंआ फैला

सहारनपुर में गैस सिलेंडरों में आग लग जाने से इलाक़े में काला धुंआ फैला

सहारनपुर में गैस सिलेंडरों में आग लग जाने से इलाक़े में काला धुंआ फैला
Modified Date: October 20, 2024 / 12:41 am IST
Published Date: October 20, 2024 12:41 am IST

सहारनपुर (उप्र) 19 अक्टूबर (भाषा) सहारनपुर जिले के देबवद थानाक्षेत्र में शनिवार शाम एक दर्जन से अधिक गैस सिलेण्डरो में आग लग जाने से पूरे इलाके मे काला धुंआ फैल गया। पुलिस के एक अधिकारी ने यह जानकारी दी ।

उन्होंने बताया कि मामले की जांच की जा रही हैं।

पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) सागर जैन ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि देवबंद थाना क्षेत्र के तल्हेडी में पनियाली रोड पर पांच भाइयों का घर और दुकान है।

 ⁠

जैन के मुताबिक मकान के बाहर ही इनका एक रेस्तरां है, जिसके लिए गैस सिलेंडरों से भरी एक छोटी गाड़ी आई हुई थी। तभी अचानक सिलेंडरों में आग पकड ली और आग लगने से हुए धमाकों से आसपास के लोग भी सहम गये।

जैन ने बताया कि कुछ सिलेण्डर उछलकर पास के खेतों में जा गिरे। सूचना मिलते ही पुलिस बल के साथ क्षेत्राधिकारी (सीओ) मौके पर पहुंचे और अग्निशमन दल की मदद से घंटों के प्रयास के बाद आग पर काबू पाया गया।

उन्होंने बताया कि मौके पर मौजूद पुलिस मामले की जांच कर रही है।

भाषा सं आनन्द राजकुमार

राजकुमार


लेखक के बारे में