मकान में हुआ ब्लास्ट,मलवे में मिला बारूद,एक युवक गंभीर रूप से घायल

  •  
  • Publish Date - August 1, 2022 / 05:47 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 07:53 PM IST

house blast in amethi : अमेठी- उत्तरप्रदेश के अमेठी में एक मकान में अचानक ही विस्फोट हो गया जिससे दो मंजिला मकान गिर गया। वहीं इस ब्लास्ट की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और फायर बिग्रेड को सूचना दी। जिसके बाद फायरबिग्रेड की मदद से आग पर काबू पाया गया। लेकिन चौकाने वाली बात यह है कि मकान के मलवे से बारूद मिला जिसके बाद पुलिस ने जांच शुरू कर दी। जांच के दौरान पाया गया कि मकान में अवैध रूप से पटाखे बनाने का काम चल रहा था जिसकी वजह से यह विस्फोट हुआ। इस घटना के बाद ईलाके में दहशत का माहौल बना हुआ है।>>*IBC24 News Channel के WHATSAPP  ग्रुप से जुड़ने के लिए  यहां CLICK करें*<<

Read More: शराब शौकीनों के लिए बड़ी राहत, पीने की नहीं होगी कमी, सरकार ने निजी दुकानों को 2 महीने का दिया एक्सटेंशन

house blast in amethi : जानकारी अनुसार पुलिस को सूचना मिली थी कि गैस सिलेंडर के फटने से यह हादसा हुआ है लेकिन जब पुलिस ने मकान के मलवे की जांच की तो पुलिस को बारूद मिला जिसके बाद पुलिस ने फॉरेंसिक टीम को मौके पर बुलाया गया। इस हादसे में एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया जिसे पास की अस्पताल में भर्ती किया गया। वहीं पास के लोगों ने बताया कि मकान में पटाखे बनाने का काम किया जाता था जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

और भी लेटेस्ट और बड़ी खबरों के लिए यहां पर क्लिक करें