वाराणसी में मकान से महिला और उसके बेटे-बेटी के खून से लथपथ शव बरामद

वाराणसी में मकान से महिला और उसके बेटे-बेटी के खून से लथपथ शव बरामद

  •  
  • Publish Date - January 12, 2023 / 09:01 PM IST,
    Updated On - January 12, 2023 / 09:01 PM IST

वाराणसी (उप्र), 12 जनवरी (भाषा) वाराणसी में राजातालाब थाना क्षेत्र के मिल्कीपुर गांव के एक मकान में बृहस्पतिवार को एक महिला और उसके बेटे तथा बेटी के खून से लथपथ शव बरामद किये गये।

पुलिस को कमरे से हंसिया, डंडा और एक टूटी कुर्सी मिली है। पुलिस सूत्रों ने बताया कि मिल्कीपुर गांव के लोगों को दो दिनों से मकान में कोई हलचल ना दिखने पर शक हुआ था, जिसके बाद उन्होंने पुलिस को सूचना दी।

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दरवाजा तोड़ा तो कमरे में जमीन पर रानी (50), उसकी बेटी पूजा (27) और छोटे बेटे मोहन (22) का शव पड़ा हुआ था।

सूत्रों ने बताया कि फोरेंसिक टीम को घर से डंडा, हंसिया और एक टूटी कुर्सी मिली है।

पुलिस के अनुसार, रानी कुछ सालों से अपने पति और बड़े बेटे से अलग रहती थी। उसकी बेटी पूजा और दामाद भी उसके घर आते-जाते रहते थे।

अपर पुलिस आयुक्त संतोष सिंह ने बताया कि तीनों शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे गये हैं।

सूत्रों ने बताया कि महिला के बड़े बेटे और पति ने दामाद पर तीनों की हत्या करने की आशंका जताई है।

सूत्रों ने बताया कि महिला का दामाद फिलहाल अपना मोबाइल फोन बंद कर फरार है। पुलिस घटना की जांच कर रही है।

भाषा सं सलीम शफीक

शफीक