अमेठी (उप्र), 20 मई (भाषा) अमेठी जिले में अलग अलग घटनाओं में दो शव बरामद किए गए हैं। एक मामले में आत्महत्या की आशंका है जबकि दूसरा हत्या का प्रकरण है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।
पुलिस के मुताबिक, अमेठी जिले के शुकुल बाजार थाना क्षेत्र के पूरे निहाल सेवरा गांव में सोमवार रात एक युवक का शव फांसी के फंदे में लटका मिला।
शुकुल बाज़ार थाने के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) दया शंकर मिश्रा ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है।
उनके मुताबिक, पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही मौत के कारणों का पता चल सकेगा। हालांकि मामले में आत्महत्या का अंदेशा जताया जा रहा है।
अमेठी जिले के मोहनगंज थाने के अंतर्गत पूरे राजा मजरे भदसाना गांव में एक अलग घटना सामने आई है, जहां सोमवार रात घर के बाहर सो रहे 28 वर्षीय बच्चन नामक व्यक्ति की हत्या कर दी गई।
पुलिस के अनुसार, बच्चन के सिर पर रात करीब दो बजे लोहे की भारी रॉड या हथौड़े से हमला किया गया, जबकि उसकी पत्नी पास में ही एक अलग चारपाई पर सो रही थी।
पुलिस ने बताया कि सिर में गंभीर चोट लगने के कारण उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
भदसाना गांव के प्रधान भास्कर सिंह ने पुलिस को बताया कि पीड़ित का परिवार के साथ घर लौटते समय रात करीब 10 कुछ लोगों के साथ विवाद हो गया था और कथित तौर पर आरोपियों ने झगड़े के दौरान ‘बदला लेने’ की धमकी दी थी।
मोहनगंज थाने के एसएचओ राकेश कुमार ने कहा कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और पीड़ित परिवार ने अपनी शिकायत में कुछ लोगों के नाम बताए हैं तथा संदिग्धों का पता लगाने के लिए पुलिस की एक टीम तैनात की गई है।
उन्होंने कहा कि प्राथमिकी दर्ज की जा रही है और जल्द ही गिरफ्तारियां की जाएंगी।
भाषा सं आनन्द नोमान
नोमान