इंग्लैंड महिला टीम की मुख्य कोच सारिना विगमैन को मानद डेमहुड से सम्मानित किया गया

इंग्लैंड महिला टीम की मुख्य कोच सारिना विगमैन को मानद डेमहुड से सम्मानित किया गया

  •  
  • Publish Date - December 30, 2025 / 10:09 AM IST,
    Updated On - December 30, 2025 / 10:09 AM IST

लंदन, 30 दिसंबर (एपी) इंग्लैंड की महिला फुटबॉल टीम की मुख्य कोच सारिना विगमैन को मानद डेमहुड से सम्मानित किया गया है।

किंग चार्ल्स तृतीय की तरफ से नए साल के अवसर पर सम्मानित होने वाले व्यक्तियों की सूची में नीदरलैंड की रहने वाली 56 वर्षीय कोच विगमैन का नाम भी शामिल है।

विगमैन के कोच रहते हुए इंग्लैंड की महिला फुटबॉल टीम ने इस साल गर्मियों में लगातार दूसरी बार यूरो कप का खिताब जीता था। इसके अलावा टीम उनकी अगुवाई में 2023 में विश्व कप के फाइनल में भी पहुंची थी।

विगमैन ने कहा, ‘‘जब मैं पहली बार इंग्लैंड आयी थी, तो मैंने कल्पना भी नहीं की थी कि मुझे इतना सम्मान और स्नेह मिलेगा। मैं प्रशंसकों का उनके समर्थन के लिए तहे दिल से आभार व्यक्त करती हूं।’’

एपी

पंत

पंत