ढाका, 30 दिसंबर (भाषा) बांग्लादेश की अंतरिम सरकार के मुख्य सलाहकार मोहम्मद यूनुस ने देश की पूर्व प्रधानमंत्री खालिदा जिया के निधन पर मंगलवार को गहरा शोक व्यक्त किया।
समाचारपत्र ‘द डेली स्टार’ की एक खबर के अनुसार यूनुस ने अपने शोक संदेश में कहा कि जिया के निधन से देश ने अपने महान संरक्षकों में से एक को खो दिया है।
यूनुस ने कहा, ‘‘मैं उनके निधन से बहुत दुखी और स्तब्ध हूं।’’
बांग्लादेश नेशनलिस्ट पार्टी (बीएनपी) की लंबे समय तक प्रमुख रहीं और तीन बार देश की प्रधानमंत्री रह चुकीं जिया का आज सुबह ढाका में लंबी बीमारी के बाद निधन हो गया। वह 80 वर्ष की थीं।
भाषा शोभना अमित
अमित