युवती पर ब्लेड से हमला करने वाले आरोपी का शव गंगा नदी में मिला

युवती पर ब्लेड से हमला करने वाले आरोपी का शव गंगा नदी में मिला

  •  
  • Publish Date - December 10, 2025 / 12:43 AM IST,
    Updated On - December 10, 2025 / 12:43 AM IST

मिर्जापुर (उप्र), नौ दिसंबर (भाषा) मिर्जापुर जिले के कोतवाली कटरा थाना क्षेत्र के गणेशगंज में एक युवती पर ब्लेड से हमला करने के आरोपी अब्दुल उर्फ सैफ का शव मंगलवार शाम को गंगा नदी में मिला। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधीक्षक ने उसपर 25000 रुपये का इनाम घोषित किया था। मंगलवार शाम चार बजे के करीब अब्दुल उर्फ सैफ का शव जिला अस्पताल के पीछे, महर्षि दयानंद पब्लिक स्कूल के पास गंगा नदी में मिला।

उन्होंने बताया कि आनन फानन में जिले के पुलिस अधिकारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और शव को बाहर निकलवा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

अपर पुलिस अधीक्षक (एएसपी) नितेश सिंह ने ‘पीटीआई-भाषा’ को फोन पर बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की वजह स्पष्ट होगी। मामले की जांच की जा रही है।

पुलिस के अनुसार पांच दिसंबर को कथित तौर पर अब्दुल उर्फ सैफ ने एक हिंदू लड़की को गले पर ब्लेड से वार कर घायल कर दिया, इसकी सूचना जब पुलिस को मिली तो पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए मौके पर पहुंच कर घायल युवती को परिवार वालों के साथ अस्पताल पहुंचाया, जिसे बाद में वाराणसी रेफर कर दिया गया।

इस मामले ने तूल पकड़ लिया और हिंदूवादी संगठनओं द्वारा जगह जगह पर धरना प्रदर्शन कर आरोपी के गिरफ्तारी की मांग की गई।

पुलिस अधीक्षक सोमेन वर्मा द्वारा चार पुलिस टीमों का गठन कर आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की गई थी।

भाषा सं आनन्द शोभना

शोभना