उत्तर प्रदेश के महोबा में लापता युवती का शव तालाब में मिला

उत्तर प्रदेश के महोबा में लापता युवती का शव तालाब में मिला

  •  
  • Publish Date - September 21, 2023 / 12:10 PM IST,
    Updated On - September 21, 2023 / 12:10 PM IST

महोबा (उप्र), 21 सितंबर (भाषा) महोबा जिले के कबरई कस्बे के मंदिर में पूजा करने गयी एक युवती लापता हो गई और उसका शव तालाब से बरामद किया गया है।

पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि कबरई कस्बे की रहने वाली युवती कल्पना (21) का शव बुधवार की शाम कस्बे के बर्मा तालाब में मिला है और उसके गले पर घाव पाए गए हैं, शव पोस्टमॉर्टम के लिए अस्पताल ले जाया गया है।

उन्होंने बताया कि कस्बे के आंबेडकर नगर मोहल्ले के रहने वाले सौखीलाल साहू की बेटी कल्पना मंगलवार की सुबह मरहटी के हनुमान मंदिर में पूजा करने गयी थी और वहीं से लापता हो गयी।

पुलिस ने कहा कि युवती जब दोपहर तक अपने घर नहीं लौटी तो उसके पिता ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

सूत्रों ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है और पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है, रिपोर्ट मिलने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

भाषा सं सलीम शोभना जोहेब

जोहेब

ताजा खबर