बलिया में चार दिन से लापता युवक का शव कुएं में मिला
बलिया में चार दिन से लापता युवक का शव कुएं में मिला
बलिया (उप्र), 16 जनवरी (भाषा) बलिया जिले के बांसडीह कोतवाली क्षेत्र में चार दिन पहले लापता हुए एक युवक का शव शुक्रवार की सुबह कुएं से बरामद किया गया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस के अनुसार बांसडीह कस्बे के फतेसागर के पोखरा स्थित शिव मंदिर के पास शुक्रवार की सुबह कुएं में एक युवक का शव मिला। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) प्रवीण सिंह ने बताया कि पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से शव को कुएं से बाहर निकाला। शव की शिनाख्त कस्बे के वार्ड नंबर 10 निवासी सुरेंद्र चौहान (27) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
एसएचओ ने बताया कि सुरेंद्र चौहान गत 12 जनवरी को घर से लापता हो गया था और उसके पिता की तहरीर पर 14 जनवरी को गुमशुदगी का मामला दर्ज किया गया।
भाषा सं आनन्द मनीषा
मनीषा

Facebook


