दो ट्रेन में बम होने की सूचना से सनसनी, ली जा रही सघन तलाशी

दो ट्रेन में बम होने की सूचना से सनसनी, ली जा रही सघन तलाशी

दो ट्रेन में बम होने की सूचना से सनसनी, ली जा रही सघन तलाशी
Modified Date: February 18, 2025 / 05:48 pm IST
Published Date: February 18, 2025 5:48 pm IST

बलिया, (उप्र), 18 फरवरी (भाषा) गोरखपुर और बलिया से प्रयागराज होकर मुंबई तक जाने वाली दो एक्सप्रेस ट्रेन में बम होने की सूचना के बाद अफरातफरी मच गई और दोनों ट्रेन को रुकवा कर उनकी सघन तलाशी ली जा रही है।

राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) के मीडिया प्रभारी श्याम बाबू ने ‘पीटीआई-भाषा’ को बताया कि राजकीय रेलवे पुलिस प्रयागराज को सोशल मीडिया के माध्यम से मंगलवार सुबह साढ़े दस बजे सूचना प्राप्त हुई कि बलिया से मुंबई जाने वाली कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन और गोरखपुर से मुंबई जाने वाली दादर एक्सप्रेस ट्रेन में बम है।

उन्होंने बताया कि इस सूचना को गंभीरता से लेते हुए कामायनी एक्सप्रेस ट्रेन को बलिया रेलवे स्टेशन और दादर एक्सप्रेस ट्रेन को औड़िहार रेलवे स्टेशन पर रोककर ट्रेन की सघन तलाशी ली जा रही है।

 ⁠

इस कार्य में जिला प्रशासन के साथ ही राजकीय रेलवे पुलिस और रेलवे सुरक्षा बल के अधिकारी जुटे हुए हैं।

भाषा सं सलीम नोमान

नोमान


लेखक के बारे में