पहले युवती के साथ गुपचुप तरीके से खींची फोटो, फिर होने वाले पति को तस्वीर दिखाकर तुड़वा दी शादी
Boyfriend canceled girlfriend's marriage by showing obscene photos to her husband
Girl married her lover in front of husband
भदोहीः उत्तर प्रदेश के जिले के गोपीगंज थाना क्षेत्र के एक इलाके में एक युवक ने एक युवती की अपने साथ तस्वीर को कथित तौर पर सोशल मीडिया पर डाल दिया और उसे परेशान करने लगा जिसके बाद पुलिस ने सोमवार को युवक के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है। ये जानकारी पुलिस ने दी।
प्रभारी निरीक्षक सदानन्द सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी युवती के पिता ने रविवार को तहरीर देकर इसी गांव के आर्यन पांडेय के विरुद्ध मामला दर्ज कराया है। उन्होंने आरोप लगाया कि आर्यन ने धोखे से उनकी बेटी के साथ खींची अपनी फोटो फेसबुक पर गलत मकसद से डाल दी और उसे परेशान करने लगा।
Read More : “मैं हिन्दू हूँ पर बेफकूफ नहीं हूं…” जानें पूर्व सीएम ने क्यों कही ऐसी बात
पुलिस अधिकारी ने बताया कि मामले का खुलासा 26 अप्रैल को हुआ, जब आर्यन ने इस तस्वीर को दिखाकर लड़की की शादी के लिए हुए रिश्ते को तुड़वा दिया। सिंह ने बताया कि इस मामले में मुकदमा दर्ज कर आरोपी युवक की गिरफ्तारी का प्रयास किया जा रहा है।

Facebook



