दुल्हन को रास नहीं आया दूल्हे का ये चीज, भरे मंडप में शादी से किया इंकार, जानें पूरा मामला

दुल्हन को रास नहीं आया दूल्हे का ये चीज, भरे मंडप में शादी से किया इंकार, जानें पूरा मामला! bride did not like lehenga, refused to marry

दुल्हन को रास नहीं आया दूल्हे का ये चीज, भरे मंडप में शादी से किया इंकार, जानें पूरा मामला

CM kanya vivha yojna

Modified Date: November 29, 2022 / 08:03 pm IST
Published Date: November 11, 2022 10:27 pm IST

हल्द्वानी: bride did not like lehenga एक दुल्हन ने महज इस बात के लिए शादी तोड़ दी कि उनके लिए अच्छी क्वालिटी का लहंगा नहीं खरीदा था। इसे लेकर दुल्हन नाराज हो गई और शादी तोड़ने का ऐलान कर दिया। दरअसल, हल्द्वानी निवासी एक युवती की शादी पांच नवंबर को अल्मोड़ा जिले के युवक से होनी थी। जून में दोनों की सगाई हुई। बुधवार को कोतवाली पहुंचे युवक पक्ष के लोगों ने पुलिस को बताया कि सगाई में तय हुआ कि लहंगा युवक पक्ष बनाकर देगा। युवक के पिता ने लखनऊ से लहंगा मंगाया। युवती के घर लहंगा पहुंचा तो उसने पसंद न आने की बात कही।

Read More: T20 विश्वकप में खराब प्रदर्शन के बाद KL राहुल होंगे टीम से बाहर? इस विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज को मिल सकती है जगह 

bride did not like lehenga इस पर होने वाले ससुर उसे अपना एटीएम कार्ड दे गए और मनपसंद लहंगा मंगाने को कहा। लेकिन वह शादी से मुकर गई। 30 अक्टूबर को दोनों पक्षों में शादी न करने की बात को लेकर समझौता हुआ। युवक के पिता व रिश्तेदारों ने युवती के घर पहुंचकर समझौते के तौर पर एक लाख रुपये दे दिए। इसका वीडियो भी उनके पास है।

 ⁠

Read More: 50 साल के दरिंदे ने की हदें पार! 5 साल की मासूम मूक-बधिर बच्ची को बनाया शिकार 

वधू पक्ष ने फिर छेड़ी शादी की बात

कुछ दिन बाद युवती पक्ष के लोगों ने फिर शादी की बात छेड़ दी। बुधवार को युवक के स्वजन व रिश्तेदार तथा युवती के स्वजन कोतवाली पहुंचे। दोनों ने एक-दूसरे पर कई आरोप लगाए। युवती पक्ष युवक को कोतवाली में बुलाने की जिद पर अड़ा था। कहा कि युवक ने शादी को लेकर विवाद खड़ा किया।

Read More: T20 विश्वकप में खराब प्रदर्शन के बाद KL राहुल होंगे टीम से बाहर? इस विस्फोटक ओपनिंग बल्लेबाज को मिल सकती है जगह 

युवक ने शादी करने से किया इनकार

वहीं युवक पक्ष अब उस युवती से शादी न करने की बात कह रहा था। उनका कहना था युवती ने पहले ही काफी बेइज्जत करा दिया है। एसएसआई विजय मेहता ने बताया कि कोतवाली में दोनों पक्षों के बीच शादी न करने पर समझौता हो गया।

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक


लेखक के बारे में

IBC24 डिजिटल में कंटेंट राइटर के रूप में कार्यरत हूं, जहां मेरी जिम्मेदारी मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ की राजनीति सहित प्रमुख विषयों की खबरों की कवरेज और प्रस्तुति है। वर्ष 2016 से डिजिटल पत्रकारिता में सक्रिय हूं और अब तक 8 वर्षों का अनुभव प्राप्त किया है। विभिन्न प्रतिष्ठित मीडिया संस्थानों में कार्य करते हुए न्यूज़ राइटिंग और डिजिटल टूल्स में दक्षता हासिल की है। मेरे लिए पत्रकारिता सिर्फ पेशा नहीं, बल्कि जिम्मेदारी है—सटीक, तेज और असरदार जानकारी पाठकों तक पहुंचाना मेरा लक्ष्य है। बदलते डिजिटल दौर में खुद को लगातार अपडेट कर, कंटेंट की गुणवत्ता बेहतर करने के लिए प्रतिबद्ध हूं।