Honeymoon in Hotel: दूल्हा लगा था शादी की शॉपिंग में, उधर होटल में आशिक के साथ रंगलियां मनाने पहुंची दुल्हन, हो गया कांड
दुल्हन बनने से पहले पुराने आशिक के साथ होटल में सुहागरात मनाने पहुंची थी युवती! दूल्हे के अरमानों पर फिर गया पानी! Relationship with Ex Boyfriend
गजियाबाद: Relationship with Ex Boyfriend आधुनिकता के इस दौर में हम रिश्तों और मार्यादा को दरकिनार कर आगे बढ़ते जा रहे हैं। हम इस हद तक अपनी मर्यादा लांघ चुके हैं कि भाई-बहन के बीच ही शादियां हो जा रही है। वहीं, लिव इन रिलेशनशिप का तो जैसे ट्रेंड चल चुका है, लेकिन इसके परिणाम भी भुगतने पड़ रहे हैं। ताजा मामला उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद से सामने आया है, जहां शादी से पहले प्रेमी से मिलने होटल पहुंची युवती को युवक ने मौत के घाट उतार दिया। फिलहाल मामले की सूचना मिलने से मौके पर पहुंची पुलिस ने मर्ग कायम कर शव पीएम के लिए भेज दिया है आगो की कवाई कर रही है।
Relationship with Ex Boyfriend मिली जानकारी के अनुसार हापुड़ के धौलाना थानाक्षेत्र के गांव में रहने वाली 23 वर्षीय शहजादी और मसूरी के कल्लूगढ़ी निवासी 35 वर्षीय अजहरूद्दीन 20 अक्टूबर की रात डासना स्थित अनंत होटल में रुकने आए थे। रविवार तड़के युवती की हत्या करके अजहरूद्दीन फरार हो गया और खुद ही युवती के भाई को फोन करके होटल के कमरे में युवती की लाश पड़ी होने की सूचना दी। परिजन होटल में पहुंचे तो युवती मृत अवस्था में मिली। हत्या की सूचना पर वेव सिटी पुलिस भी मौके पर पहुंच गई और जांच के बाद शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। युवती के भाई की शिकायत पर वेव सिटी पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर अजहरूद्दीन की तलाश शुरू कर दी है।
पुलिस के मुताबिक, अजहरूद्दीन शादीशुदा है। करीब चार साल पहले वह हापुड़ निवासी युवती के संपर्क में आया, जिसके बाद दोनों में प्रेम संबंध हो गए। इसके बाद अजहरूद्दीन ने पत्नी और बच्चों को छोड़ दिया था। बताया जा रहा है कि अजहरूद्दीन और युवती पूर्व में लिव-इन में भी रह चुके हैं। परिजनों ने पुलिस को बताया कि युवती की शादी दिल्ली निवासी युवक के साथ तय हो गई थी। 14 नवंबर को बारात आनी थी। 20 अक्टूबर को युवती दोस्त से मिलने की बात कहकर घर से आई थी, लेकिन इसके बाद वापस नहीं लौटी। रविवार तड़के अजहरूद्दीन ने फोन करके बताया ‘सब खत्म हो गया है। शहजादी की लाश अनंत होटल के कमरे में पड़ी है। लाश को ले जाना।’ परिजन होटल पहुंचे तो घटना का पता चला।
पुलिस का कहना है कि युवती की नाक से झाग निकल रहे थे। ऐसा दो परिस्थितियों में होता है। या तो मुंह भींचकर हत्या की गई हो या जहर दिया गया हो। अधिकारियों का कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट में मौत का कारण स्पष्ट होने पर आगामी कार्रवाई की जाएगी। वहीं, अजहरूद्दीन का आपराधिक इतिहास भी सामने आया है। पुलिस के मुताबिक अजहरूद्दीन पर मादक पदार्थों की तस्करी तथा लूट समेत अन्य मामले भी दर्ज हैं।

Facebook



