वरमाला पहनाने से पहले ही स्टेज पर दुल्हन ने शादी से किया इंकार, देख ली थी दूल्हे की ये हरकत
वरमाला पहनाने से पहले ही स्टेज पर दुल्हन ने शादी से किया इंकार, देख ली थी दूल्हे की ये हरकत! bride refused to marry on stage
Groom runs away from Mandap
उन्नाव। bride refused to marry on stage शादी में कई प्रकार के घटाने देखने को मिलते है। कई बार रिश्ते में खटास की वजह से रिश्ते टूट जाती है। लेकिन कई बार दूल्हे की हरकतो से रिश्ता बन पाता और अंत में शादी टूट जाती है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के उन्नाव से सामने आया है। जहां दूल्हे की हरकत की वजह से दुल्हन शादी से इंकार कर देती है। मामल सफीपुर इलाके का है।
bride refused to marry on stage दरअसल, कानपुर के रहने वाले युवक की शादी उन्नाव के सफीपुर इलाके में एक युवती से हो रही थी। बारात भी दुल्हन के घर तक पहुंच गई थी। लेकिन इसी दौरान दुल्हन ने शादी से इंकार कर दिया। क्योंकि दूल्हा शराब के नशे में था। जानकारी के अनुसार वरमाला रस्म के लिए दूल्हा मंच पर चढ़ा। इसी दौरान मंच पर लड़खड़ा गया। दुल्हन ने उनकी ये हालत देख तुरंत शादी से इंकार कर दिया और स्टेज से उतर गई।
Read More: अगले महीने से 30 हजार रुपए तक महंगी हो जाएगी ये शानदार कारें, अभी मिल रहा बड़ा डिस्काउंट
दोनों परिवारों के सदस्यों ने उसे समझाने की कोशिश की, लेकिन उसने यह कहते हुए मना कर दिया, उस आदमी का भविष्य क्या है जो अपनी ही शादी के दिन शराब से दूर नहीं रह सकता। मामला थाने पहुंचा, जहां दोनों पक्ष शादी से पहले की रस्मों के दौरान एक्सचेंज की गई नकदी और कीमती सामान वापस करने पर सहमत हो गए। थानाध्यक्ष सफीपुर अवनीश सिंह ने बताया कि दोनों पक्षों में आपसी समझौता हो गया है।

Facebook



