बृजभूषण ने कैसरगंज सीट से भाजपा उम्मीदवार घोषित होने में देरी के लिए मीडिया को जिम्मेदार ठहराया

बृजभूषण ने कैसरगंज सीट से भाजपा उम्मीदवार घोषित होने में देरी के लिए मीडिया को जिम्मेदार ठहराया

  •  
  • Publish Date - April 23, 2024 / 12:02 AM IST,
    Updated On - April 23, 2024 / 12:02 AM IST

गोंडा (उप्र), 22 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश की कैसरगंज संसदीय सीट से भाजपा सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने सोमवार को इस सीट से पार्टी द्वारा उन्हें उम्मीदवार घोषित करने में देरी के लिए मीडिया को जिम्मेदार ठहराया।

सिंह ने यहां पत्रकारों से बातचीत में कहा, ‘‘टिकट की चिंता मेरी है। आप लोगों (मीडिया) को इसकी चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। मेरे टिकट की घोषणा में आप लोगों की वजह से ही विलम्ब हो रहा है।’’

महिला पहलवानों के यौन उत्पीड़न के आरोपी सिंह यहां एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे।

एक अन्य प्रश्न के जवाब में भाजपा सांसद ने कहा कि मुसलमानों से मुलाकात करना और ईद मनाने उनके घर जाना कोई अपराध नहीं है।

उन्होंने कहा, ‘‘मैंने कभी धर्म और मजहब के आधार पर राजनीति नहीं की है। मैं समाज को जाति, धर्म और संप्रदाय में बांटकर राजनीति नहीं करता हूं।’’

कैसरगंज लोकसभा सीट पर पांचवें चरण में 20 मई को चुनाव हैं। अभी इस सीट से भाजपा ने अपना उम्मीदवार घोषित नहीं किया है।

भाषा सं जफर शफीक

शफीक