Bhai Bahan ki Shadi: रक्षाबंधन से पहले पति-पत्नी बनने वाले थे भाई और बहन, शादी की पूरी प्लानिंग कर निकले घर से, खबर आई तो परिजनों के उड़े होश
रक्षाबंधन से पहले पति-पत्नी बनने वाले थे भाई और बहन, Brother and Sister Become Husband and Wife Before Raksha Bandhan in Uttar Pradesh
Lakhimpur Kheri News/ Image Credit: IBC24 File Photo
बलियाः Brother and Sister Become Husband and Wife दुनिया जितना भाई और बहन के रिश्ते पवित्र माना जाता है, शायद ही उतना किसी और रिश्ते को माना जाता होगा। भाई-बहन के बीच हर बात मर्यादित तरीके से होती है, लेकिन अब रिश्तों की अहमियत होते इस दौर में लोग भाई-बहन शादी तक कर ले रहे हैं। पहले अक्सर ऐसी खबरें विदेशों से आती थी, लेकिन अब ऐसे मामले भारत से भी सामने आने लगे हैं। यहां भी भाई-बहन के बीच प्रेम-प्रसंग और उसके बाद शादी तक हो जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश के बलिया जिले से सामने् आया है। यहां एक युवक ने रिश्ते में बहन लगने वाली युवती से इश्क लड़ा बैठा। इतना ही नहीं दोनों रक्षाबंधन से पहले शादी भी करना चाहते थे, लेकिन परिवार वालों ने मना किया तो खौफनाक कदम उठा लिया। तो चलिए जानते हैं कि पूरा मामला क्या है?
Brother and Sister Become Husband and Wife मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बैरिया थाना क्षेत्र का है। शोभा छपरा गांव में एक खेत में ग्रामीणों ने शनिवार की सुबह बेहोशी की स्थिति में प्रेमी और प्रेमिका को देखा तो इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने दोनों को उपचार के लिए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, सोनबरसा पहुंचाया। चिकित्सकों की सलाह पर दोनों को गंभीर स्थिति में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान प्रेमी चंदन यादव (25) की मौत हो गयी।
Read More : Vastu Tips: घर के मंदिर में न रखें ये 7 चीजें, वरना घर आएगी दरिद्रता
बौरिया पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक प्रेमी चंदन यादव और प्रेमिका सोनी यादव (20) पड़ोसी थे तथा रिश्ते में भाई और बहन थे। प्रेमी युगल का लंबे समय से प्रेम संबंध चल रहा था और दोनों शादी करना चाहते थे, लेकिन दोनों के परिजन इसके लिए तैयार नहीं थे। इस बीच, सोनी यादव के परिजन उसकी शादी के लिए रिश्ता देख रहे थे। इसी को लेकर प्रेमी युगल शुक्रवार की रात्रि अपने घर से निकले और विषाक्त पदार्थ खा लिया।

Facebook



