मथुरा में घर के बाहर सो रहे भाई-बहन को बदमाशों ने गोली मारी, हालत गंभीर

मथुरा में घर के बाहर सो रहे भाई-बहन को बदमाशों ने गोली मारी, हालत गंभीर

मथुरा में घर के बाहर सो रहे भाई-बहन को बदमाशों ने गोली मारी, हालत गंभीर
Modified Date: April 27, 2025 / 02:39 pm IST
Published Date: April 27, 2025 2:39 pm IST

मथुरा (उप्र), 27 अप्रैल (भाषा) मथुरा जिले के मगोर्रा थाना क्षेत्र के एक गांव में कार सवार बदमाशों ने घर के बाहर सो रहे भाई-बहन को गोली मार दी जिससे वे गंभीर रूप से घायल हो गये। पुलिस ने रविवार को यह जानकारी दी।

थाना प्रभारी प्रवीण कुमार सिंह ने बताया कि अहमल निवासी चंद्रपाल सिंह अपने मकान का पुन:निर्माण करा रहे हैं इसीलिए उनका बेटा विश्वेंद्र सिंह तथा बेटी शालू घर के बाहर चबूतरे पर चरपाई डालकर सो रहे थे।

उन्होंने बताया कि शनिवार रात करीब साढ़े दस बजे सौंख की तरफ से सफेद कार में आए बदमाशों ने किसी से चंद्रपाल के घर का पता पूछा और मकान के सामने पहुंचते ही गोलियां बरसा दी।

 ⁠

थाना प्रभारी ने बताया कि एक गोली विश्वेंद्र के पैर को भेदती हुई दूसरी चारपाई पर सो रही उसकी बहन शालू के पेट में जा लगी।

उन्होंने कहा कि दोनों को तरंत ही जिला अस्पताल ले जाया गया, जहां से उन्हें आगरा के एसएन मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया गया।

थाना प्रभारी ने बताया कि पुलिस बदमाशों की तलाश कर रही है और इस वारदात के मकसद को जानने का प्रयास कर रही है।

भाषा सं आनन्द खारी

खारी


लेखक के बारे में