UP Crime News: जीजा ने पार की सारी हदें, अपनी साली के साथ किया ये काम, अस्पताल पहुंचते ही युवती ने तोड़ा दम, मचा हड़कंप

Jija Saali: जीजा ने पार की सारी हदें, अपनी साली के साथ किया ये काम, अस्पताल पहुंचते ही युवती ने तोड़ा दम, मचा हड़कंप

Edited By :  
Modified Date: June 19, 2025 / 08:48 PM IST
,
Published Date: June 19, 2025 8:48 pm IST
UP Crime News: जीजा ने पार की सारी हदें, अपनी साली के साथ किया ये काम, अस्पताल पहुंचते ही युवती ने तोड़ा दम, मचा हड़कंप
HIGHLIGHTS
  • युवती गर्भवती होने के बाद गंभीर रूप से बीमार
  • 17 जून को हुई मौत
  • आरोपी जीजा गिरफ्तार

लखीमपुर: Jija Saali हिंदू समाज में जीजा और साली के रिश्ते को एक मजाकिया और पवित्र माना गया है। जीजा और साली के बीच हमेशा हंसी-ठिठोली होती है। लेकिन अब ये रिश्तों की मर्यादा टूटते हुए नजर आ रही है। कही जीजा और साली के बीच प्रेम प्रसंग का मामला देखने को मिलता है तो कहीं जीजा अपने साली से शादी रचा लेता है। ऐसा ही एक मामला उत्तर प्रदेश से सामने आया है। जहां जीजा ने अपनी ही साली को गर्भवती कर दिया।

Read More: Dividend Tax Rules: क्या आपको पता है डिविडेंड पर टैक्स रूल्स? नहीं तो एक गलती और कटेगा 20% TDS, इस तरह नुकसान से बचें… 

Jija Saali मिली जानकारी के अनुसार, मामला लखीमपुरी खीरी का है। दरअसल, यहां रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी बेटी की शादी फूलबेहड़ थाना क्षेत्र में रहने वाले युवक के साथ की थी। उसकी बड़ी बेटी बीमार चल रही थी, तो 21 वर्षीय छोटी बहन अपने जीजा के घर रहने लगी। आरोप है कि जीजा ने युवती को झांसा देकर उसके साथ संबंध बनाए। जिसके बाद युवती प्रेग्नेंट हो गई।

Read More: Jabalpur News: एमपी में धर्मांतरण का सनसनीखेज मामला, चमत्कार के नाम पर महिला से जबरन धर्मांतरण की कोशिश

इसकी जानकारी जब जीजा को हुई तो उसने गर्भपात करा दिया। गर्भपात के बाद से युवती बीमार रहने लगी। जीजा ने उसका इलाज कराया। लेकिन जब उसकी हालत ज्यादा बिगड़ गई तो वह अपने पिता के घर थाना मझगईं आ गई। यहां 17 जून को उसकी मौत हो गई। जिसके बाद युवती के परिजनों ने इसकी शिकायत पुलिस को दी। पुलिस ने अब आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर लिया है और पूछताछ कर रही है।

जीजा और साली के रिश्ते को समाज में कैसा माना जाता है?

हिंदू समाज में "जीजा और साली का रिश्ता" हंसी-ठिठोली और स्नेह से भरा, लेकिन मर्यादित और पवित्र माना जाता है।

लखीमपुर खीरी जीजा-साली केस में युवती की मौत कैसे हुई?

"जीजा और साली का रिश्ता" जब मर्यादा पार कर गया, तो युवती के साथ संबंध बनाए गए और गर्भपात के बाद उसकी तबीयत बिगड़ने से मौत हो गई।

क्या आरोपी जीजा को गिरफ्तार किया गया है?

पुलिस ने आरोपी जीजा को गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ की जा रही है।