Jija Sali Love Affair: साली के साथ भागा जीजा, दोनों के बीच सालों से था अफेयर, लड़की परिजनों ने पुलिस से लगाई मदद की गुहार
साली के साथ भागा जीजा, दोनों के बीच सालों से था अफेयर, Brother-in-law ran away with his minor sister-in-law, they both had an affair for years
Jija Sali Love Story. Image Source- IBC24
गाजियाबादः Jija Sali Love Affair: भारतीय समाज में शादी के बाद जीजा और साली एक अलग ही ट्यूनिंग देखने को मिलती है। जहां दोनों के बीच मजाक-मस्ती और हंसी-ठिठोली चलते रहती है, लेकिन दोनों के बीच रिश्तों की मर्यादा रहती है। उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद में इस मर्यादा को शर्मसार करने वाला मामला सामने आय़ा है। यहां एक जीजा अपनी ही नाबालिग साली के साथ फरार हो गई। इधर लड़की के परिजनों ने पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। पीड़ित की दी तहरीर के आधार पर दामाद के खिलाफ बीएनएस 137(2) की धारा में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस पतासाजी में जुटी हुई है।
Jija Sali Love Affair: मिली जानकारी के अनुसार पूरा मामला वेव सिटी क्षेत्रांतर्गत कॉलोनी से एक सप्ताह पूर्व जीजा अपनी नाबालिग साली को लेकर फरार हो गया। किशोरी के पिता ने अपने दामाद के खिलाफ उसकी नाबालिग बेटी को बहला-फुसलाकर ले जाने का मुकदमा दर्ज कराया है। पिता का आरोप है कि उसका दामाद उसकी 15 वर्षीय नाबालिग बेटी को 14 जून की सुबह 11 बजे कहीं बहला-फुसलाकर ले गया। काफी तलाश करने पर भी नहीं मिले। पीड़ित ने बताया कि उसके दामाद की नीयत अच्छी नहीं है वह उसको काफी समय से परेशान कर रहा है, वह उसकी छोटी बेटी का अपहरण करके ले गया, उसे आशंका है कि उसकी बेटी के साथ कुछ गलत कार्य न कर दे।
पुलिस के पास पहुंचा नाबालिग का पिता
पीड़ित पिता ने पुलिस को दामाद के खिलाफ तहरीर देकर कानूनी कार्रवाई करने व उसकी बेटी को उसके चंगुल से छुड़वाने की गुहार लगाई है। सहायक पुलिस आयुक्त वेव सिटी प्रियाश्री पाल ने बताया कि पीड़ित की दी तहरीर के आधार पर दामाद के खिलाफ बीएनएस 137(2) की धारा में एफआईआर दर्ज कर ली गई है और पुलिस की टीम का गठन किया गया है। जल्द ही किशोरी को बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

Facebook



