बीटेक के एक छात्र ने रैपिड रेल के प्लेटफॉर्म से कूदकर की आत्महत्या

बीटेक के एक छात्र ने रैपिड रेल के प्लेटफॉर्म से कूदकर की आत्महत्या

  •  
  • Publish Date - August 18, 2024 / 10:42 PM IST,
    Updated On - August 18, 2024 / 10:42 PM IST

गाजियाबाद, 18 अगस्त (भाषा) उत्तर प्रदेश के गाजियाबाद जिले में ‘एसआरएम इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एंड टेक्नोलॉजी’ के बीटेक द्वितीय वर्ष के 20 वर्षीय एक छात्र ने रविवार को मुरादनगर इलाके में नमो भारत ट्रेन (रैपिड रेल) ​​स्टेशन के प्लेटफॉर्म से कथित तौर पर कूदकर आत्महत्या कर ली। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस उपायुक्त (ग्रामीण) सुरेंद्र नाथ तिवारी ने बताया कि हरियाणा के बहादुरगढ़-झज्जर का केशव (20) शनिवार शाम अपने दोस्तों से हॉस्टल से घर जाने की बात कहकर निकला था तथा शाम करीब चार बजे वह मुरादनगर रैपिड रेल स्टेशन पहुंचा, जहां वह प्लेटफॉर्म के किनारे पर जाकर रेलिंग से कूद गया।

उन्होंने बताया कि आसपास के लोगों ने उसे तुरंत मुरादनगर के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। उनका कहना है कि छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

तिवारी का कहना है कि केशव के कमरे या सामान में कोई सुसाइड नोट नहीं मिला है और उसके रिश्तेदारों ने अभी तक कोई शिकायत दर्ज नहीं दर्ज कराई है।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज की जांच की है, जिसमें आत्महत्या की पुष्टि हुई है। उनका कहना है कि अगर कोई शिकायत दर्ज की जाती है तो उचित कार्रवाई की जाएगी।

भाषा सं सलीम राजकुमार

राजकुमार