जनता की आंख में धूल झोंकने वाला और घिसा-पिटा बजट है : मायावती
जनता की आंख में धूल झोंकने वाला और घिसा-पिटा बजट है : मायावती
लखनऊ, 26 मई (भाषा) बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री मायावती ने बृहस्पतिवार को विधानसभा में पेश वर्ष 2022-23 के बजट को ‘घिसा-पिटा’ और जनता की आंख में धूल झोंकने वाला करार दिया है।
मायावती ने सिलसिलेवार ट्वीट कर बजट पर अपनी प्रतिक्रिया दी।
उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश सरकार का बजट प्रथम दृष्टया घिसा पिटा है।
मायावती ने ट्वीट किया, ‘ उत्तर प्रदेश के करोड़ों लोगों के जीवन में थोड़े अच्छे दिन लाने के लिए कथित डबल इंजन की सरकार द्वारा जो बुनियादी कार्य प्राथमिकता के आधार पर किए जाने चाहिए थे, वे कहाँ किए गए। स्पष्ट है कि नीयत नहीं है तो फिर वैसी नीति कहाँ से बनेगी। जनता की आँख में धूल झोंकने का खेल कब तक चलेगा?’
गौरतलब है कि उत्तर प्रदेश की भाजपा सरकार ने बृहस्पतिवार को 6,15,518.97 करोड़ रुपए का बजट पेश किया। यह राज्य का अब तक का सबसे बड़ा बजट है।
भाषा सलीम मनीषा शोभना
शोभना

Facebook



