UPSC Topper 2023 Pawan Kumar: तिरपाल की छत, कच्चा मकान.. मजदूर के बेटे ने क्रैक किया UPSC, हासिल की 239वीं रैंक |UPSC Topper 2023 Pawan Kumar

UPSC Topper 2023 Pawan Kumar: तिरपाल की छत, कच्चा मकान.. मजदूर के बेटे ने क्रैक किया UPSC, हासिल की 239वीं रैंक

UPSC Topper 2023 Pawan Kumar: तिरपाल की छत, कच्चा मकान.. मजदूर के बेटे ने क्रैक किया UPSC, हासिल की 239वीं रैंक

Edited By :   Modified Date:  April 17, 2024 / 08:31 PM IST, Published Date : April 17, 2024/8:31 pm IST

UPSC Topper 2023 Pawan Kumar: उत्तर प्रदेश।  UPSC Results 2023 सिविल सेवा परीक्षा 2023 का रिजल्ट 16 अप्रैल को जारी कर दिया गया है। टॉपर अभ्यार्थियों की बात करें तो धीरे-धीरे मीडिया प्लेटफॉर्म पर सभी के सफलता की कहानी सामने आ रही है। इसी बीच हम बताने जा रहे हैं यूपी के लाल पवन कुमार के बारे में जिसने तीसरे प्रयास में यूपीएससी 2023 परीक्षा उत्तीर्ण कर #AIR239 हासिल की है।

Read more: Lok Sabha Opinion Poll 2024 : लोकसभा चुनाव के बड़े मुद्दे क्या हैं? किस आधार पर अपना वोट देगी जनता, देखें IBC24 की खास रिपोर्ट 

उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर की तहसील स्याना क्षेत्र के गांव रघुनाथपुर के रहने वाले पवन को यूपीएससी में 239 वीं रैंक मिली है। कच्चे मकान और पॉलीथिन के छप्पर में रहने वाले पवन के घर का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। अपने सपलता की कहानी बताते हुए पवन ने कहा कि यह मेरा तीसरा प्रयास था। मेरी सफलता में मेरे परिवार का बहुत बड़ा योगदान है। साथ ही उनके व्यक्तित्व के विकास में छात्रावास की बड़ी भूमिका है।

Read more: Patwari Rishwat Video Viral: किसान से खुलेआम रिश्वत लेते दिखे पटवारी साहब, सोशल मीडिया पर वायरल हुआ वीडियो 

पवन ने कहा कि परीक्षा कठिन है और पाठ्यक्रम बहुत बड़ा है। लेकिन, ये असंभव नहीं है। कोचिंग लेना भी जरूरी नहीं है। मेरे परिवार के हालत ऐसी नहीं थे कि मैं महंगी कोचिंग ले पाऊं। मैंने ज्यादातर सेल्फ स्टडी की थी। पवन ने कहा कि इस परीक्षा में सफलता पाने के लिए दृढ़ता बहुत महत्वपूर्ण है।”

IBC24 का लोकसभा चुनाव सर्वे: देश में किसकी बनेगी सरकार ? प्रधानमंत्री के तौर पर कौन है आपकी पहली पसंद ? क्लिक करके जवाब दें

देश दुनिया की बड़ी खबरों के लिए यहां करें क्लिक

Follow the IBC24 News channel on WhatsApp