मुजफ्फरनगर (उप्र), 18 फरवरी (भाषा) मुजफ्फरनगर जिले के छपार क्षेत्र में मंगलवार को बारातियों से भरी एक बस के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उसमें सवार 36 लोग घायल हो गए। पुलिस ने यह जानकारी दी।
क्षेत्राधिकारी राजूकुमार साव ने बताया कि 80 बारातियों को लेकर उत्तराखंड के दतियाना गांव जा रही एक बस मुजफ्फरनगर जिले के छपार थाना क्षेत्र स्थित दिल्ली-देहरादून राष्ट्रीय राजमार्ग पर बरला गांव के पास अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद पलट गई।
उन्होंने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और बचाव अभियान शुरू किया।
साव ने बताया कि हादसे में 36 यात्री घायल हो गए जिन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया है और उनकी हालत स्थिर बताई जाती है।
भाषा सं सलीम नोमान
नोमान
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)