मुजफ्फरनगर (उत्तर प्रदेश), 23 फरवरी (भाषा) जिले के रामराज क्षेत्र में पुलिस ने बृहस्पतिवार को नशीले पदार्थों के तस्करों के एक अंतरराज्यीय गिरोह का पर्दाफाश करते हुए उसके तीन सदस्यों को गिरफ्तार किया।
पुलिस क्षेत्राधिकारी शकील अहमद ने बताया कि पुलिस के एक दल ने रामराज थाना क्षेत्र के गंगा बैराज चेक पोस्ट के पास एक ट्रक को रोककर उसकी तलाशी ली, जिसमें से 338 किलोग्राम चूरा पोस्त बरामद हुआ।
उन्होंने बताया कि इस मामले में मादक पदार्थों की तस्करी के आरोप में सालेंद्र सिंह, पंजाब निवासी जितेंद्र और पश्चिम बंगाल निवासी शंभू घोष को गिरफ्तार किया गया है।
अहमद के मुताबिक, आरोपियों ने पुलिस को बताया कि वे झारखंड से लेकर पंजाब और हरियाणा तक मादक पदार्थों की तस्करी करते हैं।
बहरहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
भाषा सं सलीम अर्पणा
अर्पणा
(इस खबर को IBC24 टीम ने संपादित नहीं किया है. यह सिंडीकेट फीड से सीधे प्रकाशित की गई है।)
बंदी को मारने और जेलर को धमकी देने के 23…
1 hour agoप्रेमी युगल ने फांसी लगाकर की आत्महत्या
3 hours ago