बारातियों से भरी गाड़ी पलटी : तीन की मौत

बारातियों से भरी गाड़ी पलटी : तीन की मौत

  •  
  • Publish Date - May 12, 2022 / 07:25 PM IST,
    Updated On - November 29, 2022 / 08:53 PM IST

सोनभद्र (उत्तर प्रदेश), 12 मई (भाषा) उत्तर प्रदेश के सोनभद्र जिले के अनपरा क्षेत्र में बारातियों से भरे एक वाहन के अनियंत्रित होकर पलट जाने से उस पर सवार तीन लोगों की मौत हो गई। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

पुलिस सूत्रों ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार देर रात एक बारात अनपरा परिक्षेत्र में ग्राम सभा कुलड़ोमरी के टोला मैनहवां जा रही थी। उन्होंने बताया कि बारात में शामिल 15 लोग एक वाहन पर बैठे थे और उनका वाहन जब अनपरा थाना क्षेत्र के खजुरा के समीप नगहवां मोड़ पर पहुंचा तो चालक नियंत्रण खो बैठा और गाड़ी पलट गई।

उन्होंने बताया कि बारातियों की चीख-पुकार सुन आसपास मौजूद ग्रामीणों ने मौके पर पहुंच कर वाहन में फंसे सभी लोगों को बाहर निकाला। पुलिस ने घायलों को डिबुलगंज चिकित्सालय पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने परवतिया देवी (70), उसके पुत्र गिरिजा शंकर (40) एवं बाराती (15) को मृत घोषित कर दिया।

सूत्रों ने बताया कि घटना में घायल चालक लाल बहादुर और सीताराम को गंभीर हालत के मद्देनजर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया गया। पुलिस ने तीनों शवों का पंचनामा कर अंत्य परीक्षण के लिए भेज दिया है।

भाषा सं सलीम रंजन

रंजन