दो बाइक में भिड़ंत के बाद कार ने पीछे से ठोंका, 2 की मौत
Two bikes collided, then the car hit from behind, दो बाइक में भिड़ंत के बाद कार ने पीछे से ठोंका, 2 की मौत....
UP Road Accident : लखनऊ। उत्तरप्रदेश के फिरोजाबाद जिले में दो मोटरसाइकिलों के बीच जोरदार भिड़ंत हो गई। इसके साथ ही पीछे से आ रही एक दूसरी कार भी उनसे टकरा गई। इस हादसे में दो युवकों की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि फिरोजाबाद जिले के शिकोहाबाद क्षेत्र में फिरोजाबाद-इटावा राष्ट्रीय राजमार्ग पर रविवार देर शाम दो मोटरसाइकिलों की आपसी टक्कर के बाद पीछे से आ रही एक कार भी उनसे टकरा गई।>>*IBC24 News Channel के WhatsApp ग्रुप से जुड़ने के लिए यहां Click करें*<<
अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) अखिलेश नारायण ने बताया कि मटसेना थाना क्षेत्र के विजयपुर दतावली निवासी 25 वर्षीय अजय और 23 साल का विकास अपनी-अपनी मोटरसाइकिल पर सवार होकर शिकोहाबाद से अपने घर जा रहे थे। तभी दोनों के वाहनों की आपस में टक्कर हो गई। इसी बीच पीछे से आ रही एक कार भी उनसे टकरा गई।
उन्होंने बताया कि दुर्घटना में विकास और अजय की मौत हो गई। शवों का पंचनामा भरकर पोस्टमार्टम कराया जा रहा है। कार को कब्जे में ले लिया गया है। कार सवार व्यक्ति की तलाश की जा रही है।
Read more: IBC24 की अन्य बड़ी खबरों के लिए यहां क्लिक करें

Facebook



