कार्यालय में लगी आग लगने से कालीन निर्यात कम्पनी के मालिक की झुलसकर मौत

कार्यालय में लगी आग लगने से कालीन निर्यात कम्पनी के मालिक की झुलसकर मौत

  •  
  • Publish Date - November 19, 2025 / 07:26 PM IST,
    Updated On - November 19, 2025 / 07:26 PM IST

भदोही (उप्र), 19 नवंबर (भाषा) भदोही जिले में बुधवार सुबह एक कालीन निर्यात कंपनी के दफ्तर में आग लगने से उसके मालिक की झुलस कर मौत हो गई। पुलिस ने यह जानकारी दी।

पुलिस अधिकारियों ने यहां बताया कि शहर कोतवाली इलाके के मथुरा पुर स्थित ‘फैशन कार्पेट इंटरनेशनल कंपनी’ के कार्यालय में शार्ट सर्किट से आग लग गयी।

उन्होंने बताया कि घटना के समय कम्पनी के मालिक सहाई राम यादव (75) अपने कार्यालय में सो रहे थे और दफ्तर की ऊपरी मंजिल पर उनका घर है।

अधिकारियों ने बताया कि सुबह करीब छह बजे कार्यालय से धुंआ निकलता देख परिजन मौके पर पहुंचे तो सहाई राम यादव को बुरी तरह से झुलसी हालत में पाया।

उन्होंने बताया कि परिजन यादव को अस्पताल ले गये जहां डाक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिये भेजा गया है।

भाषा सं. सलीम नोमान

नोमान