उप्र : अपनी बूढ़ी दादी के 10 लाख रुपये से अधिक के गहने चुराने के आरोप में युवक गिरफ्तार

उप्र : अपनी बूढ़ी दादी के 10 लाख रुपये से अधिक के गहने चुराने के आरोप में युवक गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - January 14, 2026 / 10:59 AM IST,
    Updated On - January 14, 2026 / 10:59 AM IST

भदोही (उप्र), 14 जनवरी (भाषा) भदोही जिले में पुलिस ने 25 साल के युवक को अपनी 80 साल की दादी के 10 लाख रुपये से अधिक के सोने के गहने चुराने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि वह इन पैसों का इस्तेमाल अपने नशे की लत और ऐशो आराम वाली जीवनशैली के लिए करता था।

पुलिस अधीक्षक (एसपी) अभिमन्यु मांगलिक ने बताया कि आरोपी निहाल अली को दुर्गागंज इलाके से उस वक्त गिरफ्तार किया गया जब वह कथित तौर पर करीब दो लाख रुपये मूल्य के सोने के गहने को बेचने जा रहा था। इन गहनों में झुमके, लॉकेट और अन्य आभूषण शामिल थे।

चोरी का पता तब चला जब परिवार वालों को निहाल पर शक हुआ क्योंकि उसके पास कमाई का कोई जरिया नहीं था, फिर भी वह नयी खरीदी हुई कार में घूम रहा था। पुलिस ने बताया कि जब उन्होंने बुजुर्ग महिला सद्रुन निसा के गहनों के डिब्बे की जांच की तो उसमें से कई कीमती गहने गायब मिले, जिससे वह सदमे में आ गईं।

एसपी ने बताया कि उसके चाचा फहीम अंसारी की शिकायत के आधार पर निहाल के खिलाफ 24 दिसंबर, 2025 को भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया।

पुलिस ने बताया कि पूछताछ के दौरान आरोपी ने कथित तौर पर कबूल किया कि वह पिछले चार-पांच महीनों से रात में अपनी बीमार दादी की देखभाल करने का नाटक करते हुए डिब्बे से गहने चुरा रहा था। उसने नशे की लत के लिए गहने बेचे और करीब एक महीने पहले चार लाख रुपये की कार खरीदी थी।

पुलिस ने उसके पास से सोने के गहने और कार बरामद की। जांच में पता चला कि 10 लाख रुपये से अधिक के गहने बेचे जा चुके थे जबकि उसने करीब पांच लाख रुपये के गहने जौहरी के पास गिरवी रखे थे।

एसपी ने बताया कि निहाल पहले भी वाराणसी में गहने चोरी के एक मामले में गिरफ्तार हो चुका है। उन्होंने कहा कि आगे की जांच जारी है और चोरी के गहने खरीदने वालों के खिलाफ भी कार्रवाई की जाएगी।

भाषा सं जफर वैभव सुरभि

सुरभि