पुलिस बल पर हमला करने के आरोप में मामला दर्ज

पुलिस बल पर हमला करने के आरोप में मामला दर्ज

पुलिस बल पर हमला करने के आरोप में मामला दर्ज
Modified Date: March 20, 2023 / 11:32 pm IST
Published Date: March 20, 2023 11:32 pm IST

एटा (उप्र), 20 मार्च (भाषा) जिले के कोतवाली नगर क्षेत्र में लूट के एक आरोपी को छुड़ाने का प्रयास करते हुए पुलिस बल पर हमला करने के आरोप में करीब 15 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

अपर पुलिस अधीक्षक (अपराध) विनोद पांडेय ने कहा कि रविवार को पुलिस की एक टीम कोतवाली नगर क्षेत्र के हिंदू नगर इलाके से शिवम उर्फ शिब्बू नामक एक आरोपी को गिरफ्तार करने के बाद लौट रही थी। उन्होंने कहा कि तभी उसकी मां और अन्य 10-15 लोगों ने पुलिस टीम को घेर लिया और जबरदस्ती आरोपी को छुड़ाने का प्रयास करने लगे।

उन्होंने बताया कि हालांकि पुलिस लूट के मामले में आरोपी व्यक्ति को थाने ले आई।

 ⁠

पुलिस के अनुसार इस संबंध में आरोपी की मां और दो अन्य महिलाओं के साथ ही करीब 15 लोगों के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है।

भाषा- सं राजेंद्र अविनाश

अविनाश


लेखक के बारे में