जाति जनगणना सामाजिक न्याय की दिशा में ऐतिहासिक कदम : योगी आदित्यनाथ

जाति जनगणना सामाजिक न्याय की दिशा में ऐतिहासिक कदम : योगी आदित्यनाथ

  •  
  • Publish Date - April 30, 2025 / 10:32 PM IST,
    Updated On - April 30, 2025 / 10:32 PM IST

लखनऊ, 30 अप्रैल (भाषा) उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जाति जनगणना को आगामी राष्ट्रीय जनगणना में शामिल करने के केंद्र सरकार के फैसले का स्वागत करते हुए इसे 140 करोड़ देशवासियों के समग्र हित में लिया गया ऐतिहासिक निर्णय बताया है।

मुख्यमंत्री ने अपने आधिकारिक सोशल मीडिया अकाउंट पर कहा, ‘प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी के नेतृत्व में सीसीपीए ने जाति जनगणना को आगामी जनगणना में शामिल करने का निर्णय लिया है, जो अभूतपूर्व एवं स्वागत योग्य है। यह सामाजिक न्याय और डेटा आधारित सुशासन को वास्तविकता में बदलने का ऐतिहासिक प्रयास है।”

उन्होंने कहा कि यह कदम न केवल सरकारी योजनाओं के बेहतर क्रियान्वयन में सहायक होगा, बल्कि इससे समाज के हर वर्ग को विकास की मुख्यधारा में जोड़ने की दिशा में मजबूती मिलेगी।

उल्लेखनीय है कि केंद्र सरकार द्वारा केंद्रीय मंत्रिमंडल की सार्वजनिक मामले समिति (सीसीपीए) की बैठक में सामान्य जनगणना के साथ-साथ जातिवार जनगणना कराई जाने का भी फैसला किया गया है। सरकार के इस फैसले को क्रांतिकारी माना जा रहा है, जिससे नीति निर्धारण और संसाधनों के न्यायपूर्ण वितरण में उल्लेखनीय सुधार आने की उम्मीद है।

भाषा सलीम जोहेब

जोहेब