उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में सीबीआई ने बैंक क्लर्क को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया
उत्तर प्रदेश के सोनभद्र में सीबीआई ने बैंक क्लर्क को रिश्वत लेते गिरफ्तार किया
सोनभद्र (उप्र), 22 सितंबर (भाषा) सोनभद्र के राबर्ट्सगंज कोतवाली क्षेत्र स्थित यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की शाखा के एक क्लर्क को केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) की टीम ने घूस लेने के आरोप में गिरफ्तार किया। पुलिस ने यह जानकारी दी।
पुलिस क्षेत्राधिकारी नगर राहुल पांडेय ने बताया कि सीबीआई की एक टीम हजरतगंज, लखनऊ से इंस्पेक्टर आशीष कुमार सिंह के नेतृत्व में आयी थी। पांडेय ने बताया कि टीम को सूचना मिली थी कि यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की राबर्ट्सगंज शाखा के एक क्लर्क द्वारा लोन दिलाने के लिए ग्राहकों से रिश्वत की मांग की जा रही है।
उन्होंने बताया कि सूचना के आधार पर सीबीआई टीम ने बैंक में छापा मारा और बैंक के एक क्लर्क मनीष अग्रवाल को 18 हजार रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा। पांडेय ने बताया कि इस मामले में शिकायतकर्ता का नाम गोपनीय रखा गया है।
भाषा सं जफर आशीष
आशीष

Facebook



