पूर्व सीएम को CBI का नोटिस, बतौर गवाह होना होगा पेश, जानें क्या है माजरा
पूर्व सीएम को CBI का नोटिस, बतौर गवाह होना होगा पेश, जानें क्या है माजरा CBI notice to UP former CM Akhilesh Yadav in illegal mining case
CBI notice to Akhilesh Yadav उत्तर प्रदेश। उत्तर प्रदेश के पूर्व सीएम अखिलेश यादव को लेकर बड़ी खबर सामने आई है। अवैध खनन के मामले में पूर्व सीएम अखिलेश यादव को CBI का नोटिस मिला है। अब उन्हें बतौर गवाह पेश होना होगा।
बता दें कि केंद्रीय जांच एजेंसी ने अखिलेश को सीआरपीसी की धारा 160 के तहत नोटिस जारी किया है। ये नोटिस उन्हें 21 फरवरी को जारी किया गया है। अवैध खनन से जुड़े मामले में अखिलेश यादव को कल यानी की 29 फरवरी को दिल्ली में सीबीआई के सामने बतौर गवाह पेश होने पेश होने के लिए बुलाया गया है।
▶️समाजवादी पार्टी के चीफ और पूर्व सीएम अखिलेश यादव को मिला CBI का नोटिस
▶️उत्तर प्रदेश में अवैध खनन मामले में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टीगेशन (CBI) ने भेजा नोटिस
▶️अखिलेश यादव को कल यानी की 29 फरवरी को दिल्ली में सीबीआई के सामने बतौर गवाह पेश होने पेश होने के लिए बुलाया गया.… pic.twitter.com/11xXgOJPJ6
— IBC24 News (@IBC24News) February 28, 2024

Facebook



