डेढ़ करोड़ रुपये की चरस बरामद, एक महिला समेत नेपाल के दो नागरिक गिरफ्तार

डेढ़ करोड़ रुपये की चरस बरामद, एक महिला समेत नेपाल के दो नागरिक गिरफ्तार

  •  
  • Publish Date - March 25, 2023 / 11:09 AM IST,
    Updated On - March 25, 2023 / 11:09 AM IST

बहराइच (उप्र) 25 मार्च (भाषा) सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) और पुलिस की साझा टीम ने पड़ोसी देश नेपाल के एक युवक और युवती के पास से डेढ़ करोड़ रुपये कीमत की पौने चार किलोग्राम चरस बरामद की जिसके बाद उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है।

नेपाल सीमा पर तैनात एसएसबी 42वीं वाहिनी के कमांडेंट तपन कुमार दास ने शनिवार को बताया कि शुक्रवार को सीमा पर संयुक्त जांच अभियान के दौरान भारत-नेपाल मैत्री बस में नेपाली मूल के दुर्गा प्रसाद व महिला आशा रोका के कब्जे से पौने चार किलोग्राम चरस बरामद की गयी।

उनके मुताबिक, चरस नेपाल से तस्करी कर दिल्ली ले जाई जा रही थी।

पुलिस के अनुसार, दोनों आरोपियों के खिलाफ मादक पदार्थ संबंधी एनडीपीएस कानून के तहत मामला दर्ज कर अदालत में पेश किया गया जिसने उन्हें जेल भेज दिया है।

बरामद चरस की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब डेढ़ करोड़ रुपये आंकी गयी है।

पुलिस सूत्रों के अनुसार, आरोपियों के पास से दो मोबाइल फोन व कुछ नकदी भी जब्त की गयी है।

भाषा सं आनन्द नोमान

नोमान