Moradabad News: नशे में धुत्त रईसजादों ने मचाया तांडव, घनी आबादी में लोगों को रौंदा, फिर पलट गई कार, वीडियो वायरल

Moradabad car accident video viral : सीधीसराय में बुधवार रात तेज रफ्तार और नशे में धुत सफारी सवारों ने जमकर उत्पात मचाया। सफेद टाटा सफारी में सवार चार युवक घनी आबादी वाले इलाके में गाड़ी को बेकाबू तरीके से चला रहे थे।

  •  
  • Publish Date - January 1, 2026 / 08:25 PM IST,
    Updated On - January 1, 2026 / 08:25 PM IST

Moradabad car accident video viral

HIGHLIGHTS
  • नशे में धुत सफारी सवारों ने जमकर उत्पात मचाया
  • घनी आबादी वाले इलाके में बेकाबू तरीके से चला रहे थे गाड़ी
  • जानलेवा रफ्तार ने दो राहगीरों को अपनी चपेट में लिया

Report — Abdullah khan

मुरादाबाद: Moradabad News, मुरादाबाद के गलशहीद थाना क्षेत्र के सीधीसराय में बुधवार रात तेज रफ्तार और नशे में धुत सफारी सवारों ने जमकर उत्पात मचाया। सफेद टाटा सफारी में सवार चार युवक घनी आबादी वाले इलाके में गाड़ी को बेकाबू तरीके से चला रहे थे।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार की जानलेवा रफ्तार ने दो राहगीरों को अपनी चपेट में ले लिया। दोनों के पैर फ्रैक्चर हो गए हैं। भागने की कोशिश में सफारी ने कई बाइकों को भी टक्कर मार दी और अंत में पलट गई।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

Moradabad News, इस पूरे हादसे का लाइव वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। वीडियो में सफारी की बेकाबू रफ्तार और उसके बाद मची अफरातफरी साफ दिखाई दे रही है। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर स्थिति को नियंत्रित किया और घायलों को अस्पताल भेजा। वाहन को कब्जे में लेकर आगे की जांच शुरू कर दी गई है।इस घटना ने इलाके में दहशत फैला दी है और लोगों ने प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है।

इन्हे भी पढ़ें: